Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Dec, 2024 03:28 PM
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को ओमप्रकाश चौटाला को गांव तेजाखेड़ा स्थित उनके फार्म हाउस पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
डबवाली (संदीप): देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करने गांव तेजाखेड़ा स्थित उनके फार्म हाउस पर पहुंचे और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों के पक्षधर रहे सर छोटूराम, चौधरी चरणसिंह, चौधरी देवीलाल की तरह ही ओमप्रकाश चौटाला की भी अपनी खास जगह थी। रक्षामंत्री ने कहा कि वे स्व. ओमप्रकाश चौटाला की निर्भीकता, बेबाकी, संवेदनशीलता व बेबाकी से काफी प्रभावित थे और लंबे समय तक एनडीए के घटक भी रहे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस धरती पर आया है, उसे जाना तो अवश्य पड़ता है, मगर स्व. ओमप्रकाश चौटाला जीवन में अपनी एक खास पहचान छोडक़र गए हैं।
रक्षामंत्री ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के साथ उनके गहरे रिश्ते थे और उनके जाने से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि वे अंतिम सांस तक गैर कांग्रेसवाद के पक्षधर रहे। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सांसद रणजीत सिंह, जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित चौटाला परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उन्हें ये दुख सहने की ताकत देने की ईश्वर से प्रार्थना की।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)