राजनाथ ने ओपी चौटाला को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, कहा- उनका जाना मेरे लिए निजी क्षति

Edited By Deepak Kumar, Updated: 23 Dec, 2024 03:28 PM

defense minister rajnath singh paid tribute to op chautala

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को ओमप्रकाश चौटाला को गांव तेजाखेड़ा स्थित उनके फार्म हाउस पर नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की।

डबवाली (संदीप): देश के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धासुमन अर्पित करने गांव तेजाखेड़ा स्थित उनके फार्म हाउस पर पहुंचे और उन्हें नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित की। 

इस दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों के पक्षधर रहे सर छोटूराम, चौधरी चरणसिंह, चौधरी देवीलाल की तरह ही ओमप्रकाश चौटाला की भी अपनी खास जगह थी। रक्षामंत्री ने कहा कि वे स्व. ओमप्रकाश चौटाला की निर्भीकता, बेबाकी, संवेदनशीलता व बेबाकी से काफी प्रभावित थे और लंबे समय तक एनडीए के घटक भी रहे। उन्होंने कहा कि जो भी व्यक्ति इस धरती पर आया है, उसे जाना तो अवश्य पड़ता है, मगर स्व. ओमप्रकाश चौटाला जीवन में अपनी एक खास पहचान छोडक़र गए हैं। 

रक्षामंत्री ने कहा कि इनेलो सुप्रीमो ओमप्रकाश चौटाला के साथ उनके गहरे रिश्ते थे और उनके जाने से उन्हें व्यक्तिगत क्षति हुई है। उन्होंने कहा कि वे अंतिम सांस तक गैर कांग्रेसवाद के पक्षधर रहे। इस अवसर पर उन्होंने पूर्व सांसद रणजीत सिंह, जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, इनेलो के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अभय सिंह चौटाला, पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला सहित चौटाला परिवार के सभी सदस्यों से मिलकर उन्हें ये दुख सहने की ताकत देने की ईश्वर से प्रार्थना की।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Royal Challengers Bengaluru

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!