डब्ल्यूएचओ में भी बजा दादरी का डंका, 30 गांवों हुआ सौ प्रतिशत वैक्सीनेशन

Edited By Shivam, Updated: 23 Jul, 2021 03:38 PM

dadri s sting played in who too 30 villages got 100 vaccination

दुनिया में स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था डब्लयूएचओ में भी इन दिनों दादरी जिला के बारे में चर्चा हो रही है। जिला के कई गांवों में 100 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर संगठन शोध कर रहा है और इस पर एनएचएम के साथ मिलकर एक डिटेल्ड...

चरखी दादरी (नरेन्द्र): दुनिया में स्वास्थ्य क्षेत्र की सबसे बड़ी संस्था डब्लयूएचओ में भी इन दिनों दादरी जिला के बारे में चर्चा हो रही है। जिला के कई गांवों में 100 प्रतिशत से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाने को लेकर संगठन शोध कर रहा है और इस पर एनएचएम के साथ मिलकर एक डिटेल्ड केस स्टडी बनाई जा रही है।
 

जिले को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन में हो रही चर्चा का कारण जिला के स्वास्थ्य कर्मियों की कड़ी मेहनत है, जिसके बलबूते आज जिला के 30 गांवों के 18 वर्ष से अधिक आयु के 100 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य हासिल किया जा सका है। बाढड़ा पीएचसी के अंर्तगत आने वाले गोविंदपुरा में जब सबसे पहले वैक्सीन का काम पुरा हुआ। 

तभी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसकी रिपोर्ट मांग ली थी और अब क्षेत्र की वैक्सीन का कार्य पूरा करने की उपलब्धि पर एनएचएम के साथ मिलकर डिटेल्ड केस स्टडी रिपोर्ट तैयार की जा रही है। यह कार्य विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से करवाया जा रहा है। उपायुक्त अमरजीत सिंह मान ने स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई देते हुए ऐसे ही मेहनत जारी रखने को कहा है।

जिला में वैक्सीनेशन को लेकर अब लोगों में भी उत्साह देखने को मिल रहा है और ग्रामीण स्वयं आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं। साथ ही दूसरे लोगों भी जागरूक कर रहे हैं। यह स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों सहित जिला प्रशासन की कड़ी मेहनत के कारण ही हो पाया है।
 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!