साइक्लोथॉन से हरियाणा में नशे के खिलाफ हुई लहर पैदा- राव नरबीर सिंह

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Apr, 2025 01:50 PM

cyclothon rally flagoff by cabinate minister in gurgaon

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ड्रग फ्री हरियाणा संदेश लेकर प्रदेश में जारी साइक्लोथॉन 2.0 जनभागीदारी से अपने उद्देश्य की सफलता की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है। गुरुग्राम जिले की प्रमुख सड़कों से शनिवार को साइक्लोथॉन 2.0 होकर गुजरी।

गुड़गांव,(ब्यूरो): मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का ड्रग फ्री हरियाणा संदेश लेकर प्रदेश में जारी साइक्लोथॉन 2.0 जनभागीदारी से अपने उद्देश्य की सफलता की ओर निरंतर आगे बढ़ रही है। गुरुग्राम जिले की प्रमुख सड़कों से शनिवार को साइक्लोथॉन 2.0 होकर गुजरी। उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घामड़ोज टोल प्लाजा से झंडी दिखाकर शनिवार की सुबह यात्रा को रवाना किया। उन्होंने खुद भी साइकिल चलाकर युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा में अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। 

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

गुरुग्राम जिले में साइक्लोथॉन 2.0 के प्रतिभागियों को सोहना के विधायक तेजपाल तंवर और पटौदी की विधायक बिमला चौधरी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं डीसी अजय कुमार व एडीसी हितेश कुमार मीणा ने घामड़ोज टोल प्लाजा से द्वारका एक्सप्रेस वे पर एलान मॉल तक साइक्लोथॉन 2.0 में खुद साइकिल चलाकर जिलावासियों से इस मुहिम को अपना समर्थन देने के लिए प्रेरित किया।

 

उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री राव नरबीर सिंह ने घामड़ोज टोल प्लाजा से साइक्लोथॉन 2.0 को झंडी दिखाने से पहले प्रतिभागियों व उत्साहवर्धन करने पहुंचे जिलेवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस मुहिम से प्रदेश में नशे के खिलाफ एक लहर बन चुकी है। इस लहर में गुरुग्राम जिले की महत्वपूर्ण भूमिका है। गुरुग्राम की दुनिया भर में पहचान है और यहां का संदेश पूरी दुनिया में जाता है। भारत को दुनिया का विश्वगुरू बनाने के लिए युवा शक्ति को नशे के खिलाफ आगे आना चाहिए। उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे जिलावासियों को नशा मुक्त हरियाणा की शपथ भी दिलाई। 

 

साइक्लोथॉन 2.0 में गुरुग्राम के अलग-अलग साइक्लिस्ट कम्यूनिटी के सदस्यों, स्कूल-कॉलेजों के विद्यार्थियों व विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागियों ने भागीदारी की। इन प्रतिभागियों में सीनियर सिटीजन्स भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सीनियर सिटीजन की बात करें तो रोहतक से आए सहदेव (67 वर्ष) , सोनीपत से जयपाल (70) और करनाल से पवन कुमार आदि हिसार से इस यात्रा में शामिल है। विभिन्न जिलों से होते हुए गुरुग्राम पहुंचे इन  सीनियर सिटीजन ने अपने संस्मरणों से युवा प्रतिभागियों को नशे के खिलाफ अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। डीसी अजय कुमार ने प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। उन्होंने प्रतिभागियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऐसी मुहिम में आपका योगदान सदैव समाज को प्रेरणा देने का कार्य करेगा। इससे पहले मोंटी शर्मा सांस्कृतिक मंडली व जुंबा एक्टिविटीज के जरिए प्रतिभागियों में ड्रग फ्री हरियाणा मुहिम को लेकर जोश भी भरा गया।

 

साइक्लोथॉन 2.0 को लेकर जिला में भारी जनसमर्थन मिला। घामड़ौज, भोंडसी, बादशाहपुर, वाटिका चौक, एसपीआर रोड, द्वारका एक्सप्रेस वे, बसई, धनकोट, चंदू, बुढ़ेड़ा में बड़ी संख्या में जिलावासियों ने साइक्लोथॉन 2.0 के प्रतिभागियों का उत्साह बढ़ाया। साथ ही लोगों ने हरियाणा सरकार की नशे के खिलाफ जारी मुहिम को अपना समर्थन दिया। साथ ही साइकिल यात्रा में लौटे में नमक की हरियाणवी परंपरा के तहत नशे के खिलाफ संकल्प भी जगह-जगह लिया गया।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Royal Challengers Bangalore

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!