Edited By Deepak Kumar, Updated: 21 Apr, 2025 07:48 PM

कांग्रेस MP वरुण चौधरी ने हरियाणा सरकार की साइक्लोथॉन यात्रा पर सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि साइकिल चलाने से नशा खत्म नहीं होगा इसके लिए ठोस कदम उठाने होंगे।
यमुनानगर (परवेज खान) : कांग्रेस सांसद वरुण चौधरी आज यमुनानगर में निजी कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान वह छछरौली की नई अनाज मंडी में रुके और किसान और आढ़तियों से गेहूं उठान को लेकर चर्चा की। कांग्रेस सांसद ने कहा कि सरकार हर बार दावे करती है लेकिन समय पर बारदाना नहीं मिलता। अगर वक्त रहते लिफ्टिंग हो जाए तो किसानो का पीला सोना मंडी में पानी की भेंट न चढ़ता।
वरुण चौधरी ने मुख्यमंत्री के बयान पर पलटवार
वरुण चौधरी ने मुख्यमंत्री के उस बयान पर भी पलटवार किया है जिसमें मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर किसी किसान की फसल आग जनी से नष्ट होती है तो उसे पर भी मुआवजा दिया जाएगा। इस पर वरुण चौधरी ने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यमुनानगर में हुई रैली का किसानों को मुआवजा नहीं मिला है, तो सरकार कैसे आगजनी से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा देगी।
साइक्लोथॉन यात्रा पर सवाल उठाए
कांग्रेस सांसद यही नहीं रुके उन्होंने हरियाणा सरकार की साइक्लोथॉन यात्रा पर भी सवाल उठाए। कांग्रेस सांसद ने कहा कि साइकिल चलाने से नशा खत्म नहीं होगा इसके लिए ठोस कदम उठाने होंगे। वरुण चौधरी ने कांग्रेस संगठन ना बने को लेकर भी बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि मैं भी बार-बार बोल रहा हूं कि कांग्रेस का संगठन बनना चाहिए, लेकिन हमारे कार्यकर्ता और नेता बिना संगठन बने ही जनता की आवाज उठा रहे हैं।
कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया पर दी प्रतिक्रिया
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया को लेकर भी अपने प्रतिक्रिया जाहिर की उन्होंने कहा कि गोकुल सेतिया को अपना मन छोटा नहीं करना चाहिए। आपको बता दे की गोकुल सेतिया ने भाजपा सरकार की कई मौकों पर तारीफ की है हाल ही में उन्होंने कहा था कि देश के प्रधानमंत्री बीजेपी के पार्षद से भी मिल लेते हैं लेकिन कांग्रेस के नेता हाईकमान से नहीं मिल पाए।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)