Edited By Manisha rana, Updated: 29 Jul, 2024 11:14 AM
सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार का रिमांड आज खत्म हो गया। ईडी ने आज उन्हें अंबाला कोर्ट में पेश किया। बता दें कि सुरेंद्र पंवार खनन से जुड़े मामले में 20 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था।
अंबाला (अमन कपूर) : सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार का रिमांड आज खत्म हो गया। ईडी ने आज उन्हें अंबाला कोर्ट में पेश किया। बता दें कि सुरेंद्र पंवार खनन से जुड़े मामले में 20 जुलाई को ईडी ने गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद ईडी कांग्रेस विधायक को अंबाला कोर्ट लेकर पहुंची थी। उसके बाद इन्हें नौ दिन के रिमांड पर लिया गया था तो आज उनका रिमांड खत्म हुआ।
गौर रहे कि चार जनवरी को ईडी की टीम ने सोनीपत से कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के ठिकाने पर छापेमारी की थी। ईडी अधिकारी अपने साथ विधायक सुरेंद्र पंवार के आवास और कार्यालय से कुछ जरूरी कागजात ले गए थे। यह कार्रवाई अवैध खनन को लेकर की गई थी। ईडी को अवैध माइनिंग के इनपुट मिल रहे थे, जिसको लेकर कांग्रेस विधायक सुरेंद्र पंवार और उनके सहयोगियों के घर ईडी की टीम ने छापेमारी की थी। इस दौरान ईडी अधिकारियों ने दस्तावेजों को खंगाला था। उसके बाद ईडी की टीम जांच पूरी कर वापस चली गई थी।
पूर्व मुख्यमंत्री के करीबी है सुरेंद्र पंवार
सोनीपत से विधायक सुरेंद्र पंवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबियों में माना जाता है। सोनीपत में कांग्रेस पार्टी के मुख्य कार्यक्रमों के आयोजनों की जिम्मेदारी विधायक सुरेंद्र पंवार पर ही होती है। वह उनकी कोर टीम के सदस्य भी हैं। कुछ समय पहले ही सुरेंद्र पंवार को प्रदेश सोशल मीडिया का प्रभार भी दिया गया था।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)