"सरकार ने पढ़े-लिखे युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया..." लोहारू में कांग्रेस नेता शीशराम मेचू ने सरकार पर किया हमला

Edited By Saurabh Pal, Updated: 10 Aug, 2024 09:20 PM

congress leader shishram mechu attacked the government in loharu

वरिष्ठ कांग्रेस नेता चौधरी शीशराम मेचू ने शनिवार को भिवानी के लोहारू स्थित बोहरा धर्मशाला में लोहारू ब्लॉक के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता...

लोहारू: वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं पीसीसी डेलीगेट चौधरी शीशराम मेचू ने शनिवार को भिवानी के लोहारू स्थित बोहरा धर्मशाला में लोहारू ब्लॉक के हजारों कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में प्रदेश की जनता द्वारा दिए गए झटके ने भाजपा नेताओं की अकड़ खत्म करने का काम किया है। कल तक जो नेता सीधे मुंह बात नहीं करते थे, वे नेता आज जनता के पैरों में गिड़गिड़ाते दिखाई दे रहे हैं। जो सरकार सत्ता के नशे में मदहोश होकर पिछ‌ले 10 वर्षों से आम जनता की सुध लेने की बजाय हर वर्ग का शोषण कर रही थी, आज उसी सरकार के मुखिया विधानसभा चुनाव में अपनी साख बचाने के लिए आए दिन झूठी लोक लुभावनी घोषणाएं कर रहे हैं।

"महिलाओं के लिए चूल्हा जलाना मुश्किल हो रहा"

शीशराम मेचू ने कहा कि आज महंगाई चरम सीमा पर है और है। चुनाव को देखकर सरकार अब सस्ते सिलेंडर देने की घोषणा कर रही है। प्रदेश मे बेरोजगारी की दर पूरे देश में सबसे अधिक है। इस सरकार ने पढ़े-लिखे युवाओं का भविष्य चौपट कर दिया है। प्रदेश में कानून व्यवस्था का बुरा हाल है। प्रदेश में व्यापारियों से फिरौती मांगी जा रही है। हर रोज डकैती, हत्या, लूटपाट जैसे जघन्य अपराधों में बढ़ोतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव आचार संहिता लगने में एक महीने के आस-पास का समय बचा है। सरकार आज जो घोषणाएं कर रही हैं, ये सिर्फ चुनावी घोषणाएं हैं। प्रदेश की जनता इनके बह‌कावे में आने वाली नहीं है। पूरे प्रदेश में इस बार बड़ा बदलाव होगा। प्रदेश की जनता प्रचंड बहुमत से कांग्रेस पार्टी की सरकार बनाने का मन बना चुकी है। 

हजारों कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे इस दौरान

इस अवसर पर रामेश्वर ठेकेदार, धर्मपाल दहिया, राजेंद्र शेखावत, ओमप्रकाश चावला, अतर सिंह, करण सिंह, पूर्व सरपंच सहीराम, वैद्य गोरख सिंह, सूबेदार माईराम, फूलचंद बुगालिया, प्रभुराम सरपंच, कप्तान होशियार सिंह, ईश्वर सिह, जयपाल गागडवास, सोमवीर साहरण, सुबेदार नंनदलाल, सुरेश गोठडा, संजय खण्डेलवाल, शेरसिंह, हवा सिंह बलोदा, मानसिंह जांगिड़, संजय फौजी, इन्द्र सिंह, बनवारी लाल, बलबीर सिंह, सतवीर शर्मा, सुरेन्द्र ढाणी जोगी, सुमेर सिंह कालियां, राकेश शयोराण, गोपीराम, सतवीर दहिया, सतवीर शयोराण, जयसिंह बुढेडा, रवीन्द्र, सुरेन्द्र स्वामी, राम स्वरूप, पवन शर्मा, जगदीश नायक, महावीर साहरण, शीशराम फोगाट, सोमवीर, प्रदीप चौधरी, विजय और सुरेन्द्र सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!