Edited By Isha, Updated: 28 Sep, 2023 07:36 AM

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को सरकारी कार्यालय में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर को भुगतान जारी करने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो
जींद: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने बुधवार को सरकारी कार्यालय में कार्यरत एक कंप्यूटर ऑपरेटर को भुगतान जारी करने के एवज में 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ब्यूरो की टीम अन्य लोगों की संलिप्ता के बारे में पूछताछ कर रही है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान असीन खान के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि आगे की कार्रवाई की जार ही है।