Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 30 Oct, 2025 11:15 PM

प्राइवेट कंपनी में कार्यरत एक युवती के साथ उसी की कंपनी में कार्य करने वाले एक युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया।
गुड़गांव, (ब्यूरो): प्राइवेट कंपनी में कार्यरत एक युवती के साथ उसी की कंपनी में कार्य करने वाले एक युवक द्वारा रेप करने का मामला सामने आया है। पीड़िता का आरोप है कि विरोध करने पर आरोपी ने उसे शादी का झांसा दिया। जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो आरोपी ने उससे संपर्क खत्म कर दिया। डीएलएफ फेज-3 थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता ने शिकायत में बताया कि वह डीएलएफ फेज-3 थाना क्षेत्र में रहती है। निजी कंपनी में काम करती है। कंपनी में काम करने वाले युवक से उसकी जुलाई माह में एक युवक से दोस्ती हुई थी। जुलाई से लेकर 13 अक्टूबर तक वह संपर्क में रही। इस दौरान आरोपी ने उसके साथ रेप किया और विरोध करने पर आरोपी ने शादी का झांसा दिया। आरोप है कि इस दौरान आरोपी ने अलग-अलग बहाने बनाकर उनसे पैसे भी ऐंठ लिए। जब युवती ने शादी करने के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने या तो टालमटोल शुरू कर दी या संपर्क तोड़ दिया, जिसके बाद युवती को अपने साथ हुई धोखाधड़ी का अहसास हुआ।
जांच अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 316(2) (धोखाधड़ी), 318(4) (धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति का वितरण), और 69 (गलत तरीके से लाभ प्राप्त करना) के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर आगामी कार्रवाई की जाएगी।