Edited By Gourav Chouhan, Updated: 03 Feb, 2023 03:25 PM

मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस लगातार यह कहकर लोगों को बरगला रही है कि प्रदेश में सरकार बनाने पर परिवार पहचान पत्र समेत कई पोर्टल को बंद कर देंगे।
जींद : जिले के नरवाना में आज गुरु रविदास जयंती के मौके पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया है। मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर इस समारोह में शामिल होने पहुंचे हैं। मुख्यमंत्री ने इस दौरान समारोह में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विपक्षी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार को रोकने के लिए मनोहर सरकार ने कई कमद उठाए हैं। वहीं कांग्रेस लगातार यह कहकर लोगों को बरगला रही है कि प्रदेश में सरकार बनाने पर परिवार पहचान पत्र समेत कई पोर्टल को बंद कर देंगे, लेकिन कांग्रेस को यह समझ लेना चाहिए कि अब प्रदेश में भ्रष्टाचार को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम बोले- संत महापुरुषों को सम्मान देने के लिए निरंतर काम कर रही सरकार
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार संत-महापुरुषों को सम्मान देने के लिए उनकी जयंती पर इस तरह के राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर रही है। आज गुरु रविदास जयंती के मौके पर भी हरियाणा में तीन जगह प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कई खास ऐलान भी किए।

मुख्यमंत्री के संबोधन की बड़ी बातें :
- लघु व सूक्ष्म उद्योग लगाने के लिए जमीन खरीदने में अब 10 की जगह 20 फीसदी छूट देगी प्रदेश सरकार
- उद्योग करने के लिए लोन लेने पर ब्याज में 20 फीसदी की छूट देगी सरकार
- पिपली में गुरु रविदास के नाम से एक स्मारक बनाया जाएगा
- संत महापुरुषों को सम्मान देने के लिए लगातार काम कर रही सरकार
- फतेहाबाद के रसूलपुर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम गुरु रविदास के नाम पर रखा जाएगा
- अंत्योदय योजना के माध्यम से समाज के आखिरी छोर पर बैठे लोगों को भी मिल रहा लाभ
- 1.80 लाख रुपए सालाना इनकम वाले परिवारों को घर बनाने के लिए सहायता देगी सरकार
- मेधावी छात्र योजना में छात्रों को आर्थिक सहायता दे रही सरकार
- मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना के जरिए व्यवसाय करने के लिए सहायता प्रदान कर रही सरकार
- 12 लाख नए परिवारों के लिए बीपीएल कार्ड बनाए गए
- अंत्योदय आहार योजना के तहत अटल कैंटीन में 10 रुपए में भोजन की व्यवस्था
- मुख्यमंत्री विवाह शगुन योजना में दी जाने वाली राशि को 51 हजार से बढ़ाकर 71 हजार रुपए किया
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)