बिश्नोई को मनाने दिल्ली पहुंचे CM सैनी, BJP नेता बोले- मैं नाराज नहीं हूं, हिसार में प्रचार करूंगा

Edited By Manisha rana, Updated: 25 Apr, 2024 01:17 PM

cm saini reached delhi to convince bishnoi

हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट इस चुनावी मौसम में राजनीतिक उथल-पुथल का केंद्र बनी हुई है। वहीं लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई से आज सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी उनके आवास पर मिलने पहुंचे। यह मुलाकात दिल्ली में हुई।

दिल्ली (कमल कंसल) : हरियाणा की हिसार लोकसभा सीट इस चुनावी मौसम में राजनीतिक उथल-पुथल का केंद्र बनी हुई है। वहीं लोकसभा सीट से टिकट न मिलने से नाराज चल रहे कुलदीप बिश्नोई से आज सुबह हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी उनके आवास पर मिलने पहुंचे। यह मुलाकात दिल्ली में हुई। 

PunjabKesari

कुलदीप बिश्नोई बोले-मेरी कोई नाराजगी नहीं, मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मुलाकात के बाद कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि मेरी कोई नाराजगी नहीं है। मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। मैं जल्द हिसार लोकसभा में चुनाव प्रचार करने जाऊंगा। हिसार के साथ-साथ अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र में प्रचार करने जाऊंगा। हम 10 की 10 लोकसभा सीटे जिताकर मोदी जी की झोली में डालेंगे। उन्होंने कहा कि मैं भी 29 अप्रैल को आदमपुर की रैली में आऊंगा और मेरा बेटा भव्य बिश्नोई भी आएगा।  

PunjabKesari

कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस पर किया कटाक्ष

वहीं कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को कोई सीरियस नहीं लेता। कांग्रेस पूरे देश से खत्म हो चुकी है। कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवारों को लेकर कुलदीप बिश्नोई ने कहा कि कांग्रेस की टिकट कोई लेने वाला नहीं है। उम्मीदवार उतारने भी हैं तो 10 की 10 लोकसभा में कांग्रेस की बड़ी हार होगी।
 
PunjabKesari

कांग्रेस डर के मारे मैदान में नहीं उतर रही है-नायब सैनी

कुलदीप बिश्नोई से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का बड़ा बयान सामने आया है कि जब से कुलदीप बिश्नोई पार्टी में आए है। पार्टी को बहुत मजबूती मिली है। आज मैं कुलदीप जी के घर पर नाश्ते पर आया था, परिवार से मिलकर मुझे बहुत अच्छा लगा। हरियाणा में हम 10 की 10 लोकसभा सीटें मजबूती के साथ जीत रहे हैं। नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने में हरियाणा का अहम योगदान होगा। कांग्रेस के टिकट को लेकर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि डर के मारे कांग्रेस मैदान में नहीं उतर रही है।  
PunjabKesari

बता दें कि हिसार लोकसभा सीट से बीजेपी द्वारा रणजीत चौटाला को उम्मीदवार बनाया गया है। कुलदीप बिश्नोई खुद यहां से चुनाव लड़ना चाह रहे थे। टिकट न मिलने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर नाराजगी जाहिर की थी। इसके बाद उन्होंने रणजीत चौटाला के प्रचार से भी दूरी बना ली। इसके अलावा वह एक बार भी उनके कार्यालय में नहीं गए। कुलदीप बिश्नोई के समर्थक भी उन पर लगातार कोई फैसला लेने का दबाव बना रहे थे।

सोशल मीडिया पर मेरे कांग्रेस में जाने की कुछ खबरें चल रही हैं, जो कि पूरी तरह से भ्रामक एवं निराधार है। मैंने संघ परिवार और भारतीय जनता पार्टी का साधारण कार्यकर्त्ता बनकर काम किया है और आगे भी संघ परिवार और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहूँगा।

— Kuldeep Bishnoi (Modi Ka Parivar) (@bishnoikuldeep) April 22, 2024


वहीं कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस में जाने की अफवाहों पर भी विराम लगाया। कुलदीप ने इसे लेकर सोशल मीडिया X पर पोस्ट किया।उन्होंने लिखा- "सोशल मीडिया में मेरे कांग्रेस में जाने की खबरें चलाई जा रही हैं जो पूरी तरह से भ्रामक और निराधार हैं। मैंने संघ परिवार और भारतीय जनता पार्टी का साधारण कार्यकर्ता बनकर काम किया है आगे भी संघ परिवार और पार्टी की मजबूती के लिए कार्य करता रहूंगा।"

 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!