शहर की सभी संस्थाएं व नागरिक शहर के प्रति समझे अपनी जिम्मेदारी: ओपी सिहाग

Edited By Manisha rana, Updated: 26 Jun, 2022 07:57 PM

citizens city should understand their responsibility towards the city op sihag

आज पंचकूला में जजपा के शहरी जिलाध्यक्ष व अपना पंचकूला एवं एसोसिएशन ऑफ़ पार्क डेवलोपमेन्ट सोसाइटीज के अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व ...

पंचकूला (धरणी) : आज पंचकूला में जजपा के शहरी जिलाध्यक्ष व अपना पंचकूला एवं एसोसिएशन ऑफ़ पार्क डेवलोपमेन्ट सोसाइटीज के अध्यक्ष ओपी सिहाग के नेतृत्व में माइंड वेदा के संस्थापक कंवल बिंदुसार व अनिल कश्यप महासचिव ए पी डी एस के सहयोग से सेक्टर 5 व सेक्टर 11 के चौक से   पंचकूला बस स्टैंड के आगे से होते हुए सेक्टर 6/8 गीता चौक तक पॉलीथिन व प्लास्टिक के कचरे को उठाने व साफ करने के लिए एक सघन सफाई अभियान चलाया।

इस  अभियान के दौरान सैंकड़ों लोगों ने करीब 86 किलो पॉलीथिन व  प्लास्टिक  का कचरा एकत्रित किया। इस अभियान में विभिन्न सेक्टर वेलफेयर एसोसिएशनज के प्रतिनिधि, जजपा  पंचकूला  के वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता ,विभिन्न गैर सरकारी संगठनों जिसमें  विश्वास फाउंडेशन की प्रमुख नीलिमा विश्वास व उनकी टीम, शिव कावड़ संघ के प्रमुख राकेश सेंगर, ज्योति जनकल्याण समिति के सदस्य, ए पी डी एस व पी डी एस के सदस्य गण, जाट महा सभा पंचकूला के सदस्य, माइंड वेदा जुड़े लोग, पंचकूला की विभिन सेक्टरों की रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनज के सदस्य, पंचकूला कंज्यूमर फोरम के अध्यक्ष एन सी राणा व महासचिव विजय शर्मा, आल सेक्टरज रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन पंचकूला के प्रधान एस के नैयर ,आप पार्टी के जिलाध्यक्ष सुरिन्दर राठी, तत्कालीन नगर परिषद पंचकूला के पूर्व प्रधान व कांग्रेसी नेता रविंदर रावल, भारतीय वॉलीबॉल टीम के पूर्व कप्तान, भीम अवार्डी एवं प्रतिष्ठित ध्यांचन्द लाइफटाइम अचीवर ओमप्रकाश तंवर, भारतीय कबड्डी खेल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय कोच राज सिंह दहिया, पूर्व अधिकारी सुपेश आहूजा सहित पंचकूला के गणमान्य लोगों ने इस अभियान में हिस्सा लिया। इस अभियान की  शुरुवात नीलिमा विश्वास ,राकेश सेंगर व वॉलीबॉल के पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी  ओमप्रकाश ने की। इस अभियान में पंचकूला के काफी वरिष्ठ  नागरिकों के अतिरिक्त युवाओं व महिलाओं ने भी भाग लिया।

इस मौके पर जजपा शहरी जिला अध्यक्ष ओपी सिहाग ने कहा कि हम सब को मिलकर अपने सुंदर शहर को और ज्यादा स्वच्छ व सुंदर बनाना है । पॉलीथीन एवं प्लास्टिक मानव सहित हर जीव  व हमारी धरती के लिए बहुत ही खतरनाक है, इसको हर हालत में जिंदगी से हटाना है तथा स्वच्छ पंचकूला के लिए पूरे प्रयास करने है। नीलिमा विश्वास व राकेश सेंगर ने साफ व स्वच्छ पंचकूला बनाने के लिए ओपी सिहाग को पूरा समर्थन देने का वादा किया तथा ऐसा सार्थक प्रयास करने के लिए उनको बधाई भी दी।

इस सफाई अभियान में  उपरोक्त सभी जानी मानी शख्सियतो व संस्थाओं के अतिरिक्त जजपा ग्रामीण जिला अध्यक्ष भाग सिंह दमदमा अपनी बेटी व कालका व पिंजौर के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अभियान का हिस्सा बने। इस अभियान में जजपा पंचकूला के वरिष्ठ नेता के सी भारद्वाज, डॉ आर के रंगा, सुरिन्दर चड्डा, महेंदर सिहाग, पंचकूला शहरी हल्का प्रधान अजय गौतम, भीम गोड, राजेश भारद्वाज, के एस भाम्भू, इनसो जिलाध्यक्ष विकास मलिक, नवनियुक पार्षद मयंक लाम्बा, गुरबचन पुंज, ज्योति राजपूत, कर्मसिंह चहल व उनकी टीम के सदस्य, आजाद सिंह, ईश्वर सिंहमार, हिंदुस्तान स्काउट्स के अनिल भारद्वाज अनिल कश्यप, विवेक लाम्बा, सचिन सिहाग, अनिल मलिक,हीरामन वर्मा, सनी सिहाग सहित काफी संख्या में शहर के लोगों ने हिस्सा लिया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!