पंजाब के मुख्यमंत्री सुप्रीम कोर्ट में जाकर कहें, तो इन्हें माकूल जवाब दिया जाएगा- विज

Edited By Manisha rana, Updated: 04 Oct, 2023 05:49 PM

chief minister of punjab supreme court and asks befitting reply  vij

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कहा कि ‘‘मैं आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल की गहराईयों से स्वागत करता हूं, क्योंकि हरियाणा की जनता एसवाईएल का पानी लेने के लिए सालों से इंतजार कर रही है’’। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी का...

चंडीगढ़ (धरणी) : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज कहा कि ‘‘मैं आज माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले का दिल की गहराईयों से स्वागत करता हूं, क्योंकि हरियाणा की जनता एसवाईएल का पानी लेने के लिए सालों से इंतजार कर रही है’’। उन्होंने कहा कि एसवाईएल के पानी का इंतजार खेतों और लोगों को है, परंतु पंजाब अपनी हठधर्मिता नहीं छोड रहा है। उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जिस प्रकार से आज माननीय सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब को कहा है इसका रास्ता प्रषस्त होगा और एसवाईएल जल्द ही बनकर तैयार होगी। 

‘जब पंजाब नहीं मानता है तो सुप्रीम कोर्ट ही हल करेगा’ -विज

एसवाईएल में केन्द्र के हस्तक्षेप के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बातचीत का रास्ता सदा खुला रहना चाहिए और कभी बंद नहीं होना चाहिए। लेकिन केन्द्र सरकार द्वारा पहले भी प्रयास किए जा चुके हैं परंतु पंजाब मानता नहीं है। जब पंजाब नहीं मानता है तो सुप्रीम कोर्ट ही हल करेगा। 

‘पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय सुप्रीम कोर्ट में जाकर कहें, तो इन्हें माकूल जवाब दिया जाएगा’- विज

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा हरियाणा को पानी न देने के बारे में दिए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एसवाईएल का मामला माननीय सुप्रीम कोर्ट के मार्फत है और पंजाब के मुख्यमंत्री माननीय सुप्रीम कोर्ट में जाकर कहें, तो इन्हें माकूल जवाब दिया जाएगा। जनता और मीडिया में कुछ भी कहना एक अलग बात है।

‘सुप्रीम कोर्ट को उच्चतम न्यायालय इसी लिए माना जाता है कि सुप्रीम कोर्ट इंसाफ करेगा’- विज

पंजाब के मुख्यमंत्रियों द्वारा अपनी विधानसभा में एसवाईएल के मुददे पर हरियाणा के विरूद्ध दिए गए प्रस्ताव के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में विज ने कहा कि हमारा संघीय ढांचा है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि भिन्न-भिन्न राज्य भिन्न-भिन्न तरीके से संविधान पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट को उच्चतम न्यायालय इसी लिए माना जाता है कि सुप्रीम कोर्ट इंसाफ करेगा। उन्होंने कहा कि यह मामला आगे बढ रहा है और मैंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आज के फैसले को पढा है और निर्णय की शार्पनेस को जाना है। 

भाजपा-जजपा का गठबंधन हाईकमान ने किया, हम हाईकमान के हुकुम को निभा रहे - विज

चौधरी बीरेन्द्र सिंह द्वारा दिए गए ब्यान के संबंध में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि वैसे तो खुले तौर पर बात नहीं करनी चाहिए और अंदर बैठकर बात करने का उन्हें अवसर मिला है और हर समय उन्हें दिया गया है। उन्हांेने कहा कि भाजपा-जजपा का गठबंधन हाईकमान ने किया है और हम हाईकमान के हुकुम को निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘‘आई डांट वांट टू रष एनी अर्ली कन्कलुजन’’। 

मस्कुलर ड्रिस्टाफी बीमारी के रोगियों के संबंध प्रक्रिया शुरू हो चुकी- विज

मस्कुलर ड्रिस्टाफी सहित 55 दुर्लभ बीमारियों से पीडित रोगियों के संबंध में मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस संबंध में घोषण कर दी है और इस बारे में प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि मस्कुलर ड्रिस्टाफी की महंगी दवाई आती है और केन्द्र सरकार सभी फ्री देती है जिसके तहत इस क्षेत्र के लिए मैडीकल रिपोर्ट पीजीआई चण्डीगढ की होनी चाहिए और रोगी को वित्तीय सहायता मिलती है। 
                

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!