ठगी का नया तरीका: 'कैश ऑन डिलीवरी' पार्सल के माध्यम से घटिया क्वालिटी के सामान के साथ ठगे जा रहे लोग

Edited By Manisha rana, Updated: 01 Dec, 2025 08:49 AM

case of fraud in guhla cheeka

इंटरनेट या ऑनलाइन ठगी के मामले तो आपने सुने ही होंगे लेकिन अब निम्न स्तरीय घटिया क्वालिटी के सामान के साथ ठगी का नया तरीका 'कैश ऑन डिलीवरी' पार्सल के माध्यम से भी शुरू हो चुका है।

गुहला/चीका (कपिल) : इंटरनेट या ऑनलाइन ठगी के मामले तो आपने सुने ही होंगे लेकिन अब निम्न स्तरीय घटिया क्वालिटी के सामान के साथ ठगी का नया तरीका 'कैश ऑन डिलीवरी' पार्सल के माध्यम से भी शुरू हो चुका है। इस संबंध में ठगी का शिकार हुई एक महिला ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि उनके घर अक्सर ऑनलाइन सामान आता रहता है लेकिन यह सामान विश्वसनीय ऑनलाइन पोर्टल या साइटों से आता रहा है या उनके घर में हमेशा विश्वसनीय एप्लीकेशन से ही सामान आता रहा है।

उन्होंने कहा कि इस बार पहली बार ऐसा हुआ है कि उन्हें उनके नाम से एक पार्सल घर पर ट्रस्टेड डिलीवरी वेबसाइट के जरिए आया जिनका विश्वास होने के कारण उनके पति ने उस पैकेट की पेमेंट कर दी लेकिन जब पैकेट को खोलकर देखा तो उसमें बहुत ही घटिया किस्म के कपड़े निकले बल्कि एक टी-शर्ट तो इस तरह की निकली जो मटमेली ही निकली और यह टी-शर्ट ऐसे लग रही थी जैसे किसी सुनसान जगह से उठाकर पैक करके भेजी गई हो। इसके अलावा दो कपड़े ऐसे भी थे जो बहुत ही खराब क्वालिटी में थे। महिला ने कहा कि उन्होंने ऐसा कोई आर्डर नहीं लगाया था लेकिन इंटरनेट आदि से एड्रेस उठाकर स्पैमर ने ऐसा कर दिया और उनके साथ सी.ओ.डी. पार्सल के नाम पर ठगी की।

उन्होंने कहा कि इस सामान को वापस भेजने के लिए कोई एड्रेस नहीं था और कोई ऐसा कांटेक्ट नंबर में नहीं था जिसके जरिए इसे वापस भेजा जा सके। उन्होंने कहा कि उन्होंने यह जानकारी टीम से इसलिए शेयर की है ताकि उनकी तरह कोई और ठगी का शिकार ना हो और लोग सतर्क होकर ऐसे ठगों से बचे रहें। उन्होंने कहा कि उन्हें लगता है चीका क्षेत्र में लोगों को बिना ऑर्डर के ऐसे पार्सल मिल रहे हैं, जिनमें खराब सामान होता है और भुगतान करने पर मजबूर किया जाता है या लोग विश्वास में भुगतान कर देते हैं। इस तरह की ठगी ऑनलाइन अविश्वसनीय साइटों और ऐप्स के जरिए हो रही है, जहां वापसी के लिए कोई पता नहीं होता। उन्होंने कहा कि ठग लोग बड़ी ही चालाकी से विश्वसनीय डिलीवरी साइटों पर ऐसे पार्सल भेजते हैं जिसके चलते ऐसे विश्वसनीय डिलीवरी ब्वाय आमतौर पर घर के सदस्य को फोन कर पार्सल के लिए राशि जमा करने को कहते हैं। लोग सोचते हैं कि परिवार के किसी सदस्य ने ऑनलाइन ऑर्डर किया होगा, इसलिए वे राशि दे देते हैं। फिर पार्सल खोलने पर उन्हें बहुत ही घटिया क्वालिटी का सामान मिलता है या यह नकली सामान भी हो सकता है।

अधिकांश मामलों में वापसी या शिकायत करने का कोई सही चैनल नहीं होता। पीड़ित महिला ने इस तरह की ठगी को लेकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि लोग अविश्वसनीय ऑनलाइन साइटों और लिंक से बचें, ऑर्डर करने से पहले विश्वसनीयता जांचें, और किसी अनजान डिलीवरी की राशि अदा करने से बचें। यदि किसी को नकली पार्सल मिलता है, तो तुरंत डिलीवरी साइटों के कस्टमर केयर या नजदीकी पुलिस में शिकायत कर स्थिति से अवगत कराना चाहिए। इस तरह की धोखाधड़ी रोकने के लिए जरूरी है कि ग्राहक ऑनलाइन शॉपिंग करते समय सावधानी बरतें, नकली वेबसाइटों और अप्रत्याशित कॉल या संदेशों से सतर्क रहें। इससे न केवल आर्थिक नुकसान होगा बल्कि मानसिक तनाव भी बढ़ेगा, इसलिए जागरूकता और सावधानी ही सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!