Sonipat में पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके का मामला, मृतक महिला के बेटे ने दर्ज करवाया मामला

Edited By Isha, Updated: 30 Sep, 2024 11:50 AM

case of explosion in firecracker factory in sonipat

रिढाऊ गांव में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में मरने वाली गांव की संतरा देवी के पुत्र श्रीभगवान ने पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज कराया है। जिसका कहना है कि उसकी मां द्वारा आरोपी वेदप्रकाश को फैक्टरी के अंदर अग्निशमन यंत्र...

खरखौदा : रिढाऊ गांव में अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्टरी में हुए धमाके में मरने वाली गांव की संतरा देवी के पुत्र श्रीभगवान ने पुलिस को शिकायत देते हुए मामला दर्ज कराया है। जिसका कहना है कि उसकी मां द्वारा आरोपी वेदप्रकाश को फैक्टरी के अंदर अग्निशमन यंत्र लगाने की बात भी कही गई थी, लेकिन उसने अनसुना कर दिया। 

श्रीभगवान का कहना है कि उसकी मां ने बताया था कि कुछ दिन पहले ही आरोपी पटाखे बनाने का सामान लेकर आया था और अब बाहर से लेबर बुलाकर पटाखे बनाने शुरू कर दिए थे। रिढाऊ में अवैध रूप से चलने वाली पटाखा फैक्टरी में आग लगने से 3 की मौत हो गई, जबकि 9 घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस  की तरफ से मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। श्रीभगवान ने आरोप लगाए हैं कि गांव के बेदप्रकाश द्वारा मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी लगाई गई थी, जिसमें उसकी मां भी काम करती थी। उसने मोमबत्ती बनाने की आड़ में पटाखे बनाने शुरू कर दिए। वह दो-तीन कारीगर लेकर आया था जो शनिवार की सुबह पटाखे तैयार कर रहे थे कि अचानक से सामान में आग लग गई और विस्फोट होकर मकान की छत भी उड़ गई। पड़ोसियों के मकान की दीवार में भी दरारें आ गईं, जिसकी वजह से मेरी मां संतरा देवी, एक बच्चा व एक औरत मौके पर ही झुलस कर मर गए। अन्य कारीगरों को गंभीर चोटें आई हैं। श्रीभगवान का कहना है कि उस मां बताती थी कि उन्होंने बेदप्रकाश को बार-बार आग से बचने के लिए उपकरण लगाने की बात की थी, लेकिन बेद प्रकाश ने इसकी तरफ कोई ध्यान नहीं दिया। बेदप्रकाश के पटाखे बनाने व उससे संबंधित सामान लाने ले जाने में उसके बेटे पारस, करण और उसके भाई जय प्रकाश भी शामिल थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर बेदप्रकाश व करण को गिरफ्तार कर लिया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!