Edited By Gourav Chouhan, Updated: 25 Nov, 2022 02:49 PM

0001 नंबर के लिए निजी वाहनों का बेस प्राइस 5 लाख रुपए है, जबकि 0002, 0007, 0009 का बेस प्राइस 1.5 लाख रुपए रखा गया है।
डेस्क: वाहनों के वीआईपी नंबर खरीदने की पॉलिसी में हरियाणा सरकार द्वारा बड़ा बदलाव किया गया है। इसके तहत अब प्रदेश का आम नागरिक भी वीआईपी नंबर खरीद सकता है। प्रदेश सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन के तहत गाड़ी खरीदने से 90 दिन पहले वीआईपी नंबर लिया जा सकता है।
अलग-अलग नंबरों के लिए बेस प्राइज हुए तय
बता दें कि परिवहन विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार वीआईपी नंबरों के लिए अलग से बेस प्राइज तय किए गए हैं। 0001 नंबर के लिए निजी वाहनों का बेस प्राइस 5 लाख रुपए है, जबकि 0002, 0007, 0009 का बेस प्राइस 1.5 लाख रुपए रखा गया है। वहीं 0012 से 0098 और अन्य वीआईपी नंबरों का बेस प्राइज 50 हजार रुपए तय किया गया है। गौर रहे कि इससे पहले हरियाणा में हर सीरीज में 1 से 100 नंबर तक सरकारी वाहनों के लिए आरक्षित होते थे। आम लोग इन नंबरों को नहीं खरीद सकते थे। वहीं अब सरकार ने पॉलिसी में बदलाव के जरिए वाहनों के वीआईपी नंबरों को आम लोगों के लिए भी खोल दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)