Edited By Manisha rana, Updated: 02 Dec, 2023 12:38 PM

हिसार जिले के गांव खरड़ अलीपुर में शुक्रवार की देर शाम पांच से छह बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर शराब ठेकेदार की हत्या कर दी।
हिसार : हिसार जिले के गांव खरड़ अलीपुर में शुक्रवार की देर शाम पांच से छह बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसा कर शराब ठेकेदार की हत्या कर दी। इस दौरान ठेकेदार के दो दोस्त गोलियां लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को हिसार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। परिजनों ने इस घटनाक्रम के लिए पानू गैंग पर शक जताया है। परिजनों के बयान पर पुलिस इस मामले को गैंगवार से जोड़कर जांच में जुट गई है।
जानकारी के अनुसार गांव खरड़ अलीपुर निवासी विकास शराब ठेकेदारी का काम करता है। शुक्रवार शाम को वह अपने दोस्त सोनू व अजय के साथ कार में सवार होकर खेत में गया था। तीनों देर शाम घर की ओर लौट रहे थे। जब सोनू अपनी कार लेकर घर के पास पहुंचा तो दो बाइकों पर सवार पांच से छह युवक आए और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस दौरान विकास की मौके पर ही मौत हो गई। यह देख उसके दोस्त भागने लगे तो हमलावरों ने उन पर भी गोलियां चलाईं। सोनू के पेट और अजय के हाथ में गोली लगी है। फायरिंग के बाद हमलावर मौके से भाग गए।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)