आदमपुर उपचुनाव भारी बहुमत से जीतेगी बीजेपी: कंवर पाल गुर्जर

Edited By Manisha rana, Updated: 07 Oct, 2022 05:32 PM

bjp will win adampur by election with huge majority kanwar pal gurjar

हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि बीजेपी आदमपुर उपचुनाव भारी मार्जन से जीतेगी। उन्होंने बताया कि पंचायती चुनाव...

यमुनानगर (सुरेंद्र मेहता) : हरियाणा के शिक्षा एवं वन मंत्री कंवरपाल गुर्जर का कहना है कि बीजेपी आदमपुर उपचुनाव भारी मार्जन से जीतेगी। उन्होंने बताया कि पंचायती चुनाव के लिए भी बीजेपी की पूरी तैयारी है। कंवर पाल गुर्जर ने बताया कि यह बिल्डिंग काफी पुरानी थी जिसके स्थान पर नई बिल्डिंग का निर्माण किया गया है, जिस पर 72 लाख की लागत आई है। 

उन्होंने बताया कि एग्रोफोरेस्ट्री में यमुनानगर एक नंबर पर है। इससे किसान की आमदनी बढ़ी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में 3900 के लगभग ऐसे पेड़ हैं जिनकी आयु 70 साल से ज्यादा है इनकी पेंशन लगाई गई है। उन्होंने जानकारी दी कि अगर कोई किसान एक तरफा पेड़ लगाता है तो उसे सात से लेकर 14000 रुपए तक एग्रीकल्चर विभाग द्वारा दिए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि हरियाणा में वन क्षेत्र बढ़ाने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। इस साल भी विभाग द्वारा एक करोड पेड़ लगाए जाएंगे। इसके अलावा दो करोड पेड़ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं, विद्यार्थियों, स्कूलों, ग्राम पंचायतों एवं किसानों को लगाने के लिए दिए जाएंगे, ताकि हरियाणा में वनक्षेत्र बढ़ सके। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!