साइबर ठगों को पकड़ने में पुलिस की बड़ी कामयाबी; 30 लोग गिरफ्तार, 80 सिम और 60 फोन भी बरामद

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 31 Mar, 2024 05:25 PM

big success of police in catching cyber thugs

साइबर ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कई अभियान चला रही है। कई बार पुलिस को इन ठगों को पकड़ने में कामयाबी भी मिली है। वहीं नूंह पुलिस ने देश के कई राज्यों में साइबर ठगी करने वाले साइबर ठगों के खिलाफ सर्च अभियान चला कर बड़ी कार्रवाई की है।

नूंह (एके बघेल)साइबर ठगों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार कई अभियान चला रही है। कई बार पुलिस को इन ठगों को पकड़ने में कामयाबी भी मिली है। वहीं नूंह पुलिस ने देश के कई राज्यों में साइबर ठगी करने वाले साइबर ठगों के खिलाफ सर्च अभियान चला कर बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पुलिस ने लगभग 30 लोगों को गिरफ्तार किया है।

नूंह जिले के साइबर थाने के SHO विमल कुमार ने प्रेसवार्ता कर बताया कि हरियाणा के DGP शत्रुजीत कपूर के आदेश पर जिले में सभी थाने, चौकियों और सीआईए स्टाफ द्वारा साइबर ठगों के खिलाफ सर्च अभियान चला कर 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। 

आरोपियों से 80 सिम और 60 फोन बरामद

पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपियों से जहां 80 सिम बरामद हुई है, वहीं 60 फोन भी आरोपियों से बरामद किए हैं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि देश के अलग-अलग राज्यों में ये कई जगह ठगी करते थे। जिनकी शिकायत मिली है और उनकी जांच की जा रही है। विमल कुमार ने बताया कि तमिलनाडु, तेलंगाना, दिल्ली, गुड़गांव सहित देश के कई राज्यों में ये लोगों को पैसों का लालच देकर और उनके अश्लील वीडियो बनाकर उनके साथ ठगी करने का काम करते थे। इतना ही नहीं फेसबुक पर सामान बेचने की ऐड देकर और सामान डिलीवर करने के लिए लोगों से पैसे डलवा लिया करते थे और उन्हें समान नहीं देते थे।

प्रतिबिंब एप से की गई कार्रवाई

SHO ने बताया कि भारत सरकार की ओर से जारी प्रतिबिंब एप के द्वारा ये कार्रवाई की गई है, जिसके माध्यम से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और जितने लोगों को अभी तक पकड़ा गया है लगभग वह पांच या सात क्लास तक पढ़े लिखे हैं, जो पैसे के लालच में आकर साइबर ठगी का काम करते हैं। 

इतना ही नहीं पुलिस ने बताया कि आरोपी ज्यादातर नूंह जिले की राजस्थान बॉर्डर पर बैठकर ज्यादातर ये लोग काम करते हैं और ठगी कर राजस्थान भाग जाते हैं। राजस्थान पुलिस के माध्यम से भी ऐसे आरोपियों की पहचान की जा रही है और उन्हें भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा।

अलर्ट मोड पर पुलिस

SHO ने बताया कि DGP शत्रुजीत कपूर के आदेश पर साइबर ठगी के मामले में पूरे जिले की पुलिस काम कर रही है और जल्दी ऐसे सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा जो लोगों के साथ साइबर ठगी करने का काम करते हैं। उन्होंने बताया कि आज इन सभी आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और अन्य आरोपियों के बारे में भी पूछताछ की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!