Edited By Manisha rana, Updated: 20 May, 2024 02:02 PM
हरियाणा की राजनीतिक में एक और उल्टफेर देखने को मिला है। हरियाणा के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और फरीदाबाद राजनीति के बड़े चेहरे अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दीपक बाबरिया ने उनकी कांग्रेस में ज्वाइनिंग को लेकर आधिकारिक पत्र जारी...
होडल (हरिओम) : हरियाणा की राजनीतिक में एक और उल्टफेर देखने को मिला है। हरियाणा के पूर्व मंत्री, पूर्व सांसद और फरीदाबाद राजनीति के बड़े चेहरे अवतार सिंह भड़ाना ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है। दीपक बाबरिया ने उनकी कांग्रेस में ज्वाइनिंग को लेकर आधिकारिक पत्र जारी किया है।
अवतार भड़ाना ने बीजेपी को अलविदा कहकर कांग्रेस में फिर अपने घर वापसी की है और कांग्रेस के प्रत्यासी के लिए प्रचार करते हुए दिखाई दिए । भड़ाना ने कहा कि बीजेपी में किसी नेता को सम्मान नहीं मिलता। भड़ाना के कांग्रेस में आते ही फरीदाबाद लोक सभा के चुनाव में कांग्रेस को और मजबूती मिली है। भड़ाना के कांग्रेस के पक्ष में चुनाव प्रचार करते ही बीजेपी प्रत्याशी कृष्णपाल की मुश्किल बढ़ गई है। उन्होंने होडल में अपने सभी कार्यकर्ताओं को बुला कर मीटिंग की और कांग्रेस प्रत्याशी को भारी बहुमत से जीत दिलाने को कहा। भड़ाना ने अपने सभी कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार तेज करने को कहा।
आपको बता दें कि कांग्रेस से अवतार भड़ाना कई बार सांसद रह चुके है, लेकिन बीच में अवतार ने कांग्रेस को छोड़ बीजेपी में शामिल हो गए थे और उत्तरप्रदेश में विधायक बने। अब भड़ाना ने बीजेपी को अलविदा कह दिया है और फिर से अपने घर कांग्रेस का दामन थाम लिया है। भड़ाना ने बताया कि बीजेपी में किसी विधायक या सांसद का सम्मान नहीं होता। बीजेपी में तानाशाही चल रही है, बीजेपी ने देश की जनता को धोखा देकर उन्हें लूट रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने उन्हें फरीदाबाद व गुडगांव का चुनाव प्रचार की जिम्मेवारी दी है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)