Edited By Isha, Updated: 02 Jun, 2023 08:23 AM
हरियाणा में पहलवानों के समर्थन में बालू खाप ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खाप ने कहा कि जब तक सांसद बृजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक खाप से जुड़े किसी भी गांव में भाजपा-जजपा के किसी भी नेता को कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा
कैथल (जयपाल): हरियाणा में पहलवानों के समर्थन में बालू खाप ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खाप ने कहा कि जब तक सांसद बृजभूषण शरण गिरफ्तार नहीं होगा, तब तक खाप से जुड़े किसी भी गांव में भाजपा-जजपा के किसी भी नेता को कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा। खाप में बालू समेत 10 के करीब बड़े गांव आते हैं। इन सभी में भाजपा-जजपा के नेताओं का विरोध होगा।

इस पंचायत की अध्यक्षता बालू खाप के प्रधान रामचंद्र रापडिय़ा ने की। बालू खाप ने कहा कि वह महिला पहलवानों का समर्थन करती है। जब तक पहलवानों को न्याय नही मिलता, तब तक बालू खाप के किसी भी गांव में जजपा और भाजपा के किसी भी नेता को गांव में कार्यक्रम नहीं करने दिया जाएगा। पंचायत बालू, किच्छना, सौंगरी गुलियाना, जुलानी खेड़ा, चौशाला, वजीर नगर, तारागढ़, सारण सहित जिले की अन्य खाप के गांवों ने हिस्सा लिया। प्रधान रामचंद्र रापडिय़ा ने कि शुक्रवार को कुरुक्षेत्र में खापों की पंचायत होगी, इसमें बालू खाप बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगी। आगे जो भी संगठनों का निर्णय होगा, उसमें बालू खाप पहलवानों का समर्थन करेगी।