बदलती जीवनशैली हर किसी को बना रही हाइपरटेंशन का शिकार, जागरुकता कैंप आयोजित

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 18 May, 2025 11:22 AM

awareness camp held at civil hospital

भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलते परिवेश में लोगों को विभिन्न बीमारियों ने जकड़ लिया है। खान-पान में आए परिवर्तन से इन बीमारियों में वृद्धि होना बताया जाता है।

गुड़गांव, (ब्यूरो): भागदौड़ भरी जिंदगी और बदलते परिवेश में लोगों को विभिन्न बीमारियों ने जकड़ लिया है। खान-पान में आए परिवर्तन से इन बीमारियों में वृद्धि होना बताया जाता है। उच्च रक्तचाप यानि कि हाइपरटेंशन भी एक ऐसी बीमारी है जो लोगों को बुरी तरह से जकड़ चुकी है। लोगों में हाइपरटेंशन के प्रति जागरुकता फैलाने के लिए हर साल 17 मई को वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे मनाया जाता है।

 गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

इसी कड़ी में आज सिविल अस्पताल में जागरुकता कैंप का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अस्पताल के डॉक्टरों और स्टाफ नर्स ने लोगों को हाइपरटेंशन के प्रति जागरुक किया। NCD टीम ने बताया कि शरीर में मौजूद रक्त नसों में लगातार दौड़ता रहता है और इसी रक्त के माध्यम से शरीर के सभी अंगों तक ऊर्जा और पोषण के लिए ज़रूरी ऑक्सीजन, ग्लूकोज, विटामिन्स, मिनरल्स आदि पहुंचते हैं। ब्लड प्रेशर उस दबाव को कहते हैं, जो रक्त प्रवाह की वजह से नसों की दीवारों पर पड़ता है। आमतौर पर यह ब्लड प्रेशर इस बात पर निर्भर करता है कि हृदय कितनी गति से रक्त को पंप कर रहा है और रक्त को नसों में प्रवाहित होने में कितने अवरोधों का सामना करना पड़ रहा है।

 

गलत खानपान के चलते व गलत आदतों के कारण हाइपरटेंशन की समस्या लोगों को होने लगती है। उन्होंने कहा कि  इस दिन को मनाने का उद्देश्य यह है कि लोगों को हाई ब्लड प्रेशर के खतरों के बारे में बताया जाए और इसे कंट्रोल करने व ठीक करने के तरीकों के बारे में जागरूक किया जाए। उन्होंने कहा कि हाइपरटेंशन एक ऐसी बीमारी है जिसमें धीरे-धीरे आपका हृदय, किडनी व शरीर के दूसरे अंग काम करना बंद कर सकते हैं। हाइपरटेंशन एक साइलेंट किलर है। हाइपरटेंशन कई कारणों से होता है, जिनमें से कुछ कारण शारीरिक और कुछ मानसिक होते हैं।

 

हाइपरटेंशन में रक्तचाप 140 के पार पहुंच जाता है। देर रात को भोजन करना, स्मार्टफोन पर लंबे वक्त तक समय बिताना, शारीरिक व्यायाम न करने के चलते हाइपरटेंशन की समस्या होने लगती है। हाइपरटेंशन के कारण व्यक्ति शारीरिक एवं मानसिक रूप से परेशान हो जाता है। इसके अलावा स्ट्रेस, गलत खानपान और आधुनिक जीवनशैली के कारण हाइपरटेंशन हो सकता है। हाइपरटेंशन में चक्कर आना, धमनियों में रक्त का दबाव बढ़ जाना, सिर दर्द की शिकायत शुरू होती है। ये सब हाइपरटेंशन के लक्षण हैं। इसके अलावा बेचैनी, थकान, अनिंद्रा, गुस्सा आना शुरू हो जाता है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!