बैंक की दीवार तोड़कर चोरी करने की कोशिश नाकाम, आरोपी ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे ?

Edited By Vivek Rai, Updated: 03 Mar, 2022 08:20 PM

attempts to steal the bank by breaking the wall failed

आरोपी कितना ही शातिर क्यों ना हो लेकिन पुलिस के लंबे हाथ आखिर उसे पकड़ ही लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जुलाना के पीएनबी बैंक की शाखा में जहां पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जो चोरी की मंशा से बैंक में घुसा था। आरोपी की पहचान जुलाना के वार्ड नं...

जुलाना(अनिल): आरोपी कितना ही शातिर क्यों ना हो लेकिन पुलिस के लंबे हाथ आखिर उसे पकड़ ही लेते हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला जुलाना के पीएनबी बैंक की शाखा में जहां पुलिस ने एक आरोपी को पकड़ा है जो चोरी की मंशा से बैंक में घुसा था। आरोपी की पहचान जुलाना के वार्ड नं 5 के रहने वाले दीपक के तौर पर की गई है। आरोपी दीपक को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत के लिए जेल भेज दिया गया है। दरअसल, 28 फरवरी 2022 को थाना जुलाना में पीएनबी बैंक शाखा जुलाना के मैनेजर आशीष श्योकंद ने जुलाना मंडी चौकी में शिकायत में बताया था कि उसे बैंक के चपरासी ने सूचना दी कि 2 दिन से सरकारी छुट्टी के बाद सोमवार को सुबह वह बैंक में पहुंचा तो बैंक की दीवार टुटी हुई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच शुरु की गई। पुलिस ने इस संबंध में बताया कि जुलाना के पीएनबी बैंक में दीवार तोड़कर चोरी का प्रयास करने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची व एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। जिसके बाद अनुसंधानकर्ता मुख्य सिपाही लखविन्द्र सिंह द्वारा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया जिसमें आरोपी दीपक की पहचान की गई। आरोपी दीपक को काबू कर अदालत में पेश किया गया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!