नूंह में आशा वर्कर्स ने अपनी मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, 26 हजार रुपए वेतन की मांग की
Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 25 Sep, 2023 11:04 PM

जिले में आज नूंह की नई अनाज मंडी में हजारों की संख्या में आशा वर्कर्स इकट्ठा हुई। साथ ही सीटू के बैनर तले आज आशा वर्कर्स ने आंदोलन किया। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था और नूंह सचिवालय से लेकर नई अनाज मंडी तक पुलिस ने पूरी तरह से...
नूंह(अनिल मोहनिया): जिले में आज नूंह की नई अनाज मंडी में हजारों की संख्या में आशा वर्कर्स इकट्ठा हुई। साथ ही सीटू के बैनर तले आज आशा वर्कर्स ने आंदोलन किया। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था और नूंह सचिवालय से लेकर नई अनाज मंडी तक पुलिस ने पूरी तरह से क्षेत्र को कवर आउट किया हुआ था। आशा वर्कर्स को ग्रामीण चौकीदार एसोसिएशन की तरफ से चौकीदार प्रधान इमरान ने अपना समर्थन दिया।
नूंह में पिछले डेढ़ महीने से अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही आशा वर्करों ने सोमवार को नई अनाज मंडी में एकत्रित होकर हुंकार भरी। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जिले भर की आशा वर्करों ने गिरफ्तारी दी। पुलिस ने उनको रोडवेज बसों में भर कर ले गई और कुछ देर बाद रिहा कर दिया।आशा वर्कर्स सोमवार को जेल भरो आंदोलन को लेकर नूंह अनाज मंडी में पहुंची। बाद में वे सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए पैदल मार्च करते हुए जिला सचिवालय तक पहुंची। आशा वर्करों ने जेल भरो आंदोलन को लेकर गिरफ्तारी दी। आशा वर्करों की मांग है कि उन्हें नौकरी में पक्का करते हुए महीने का वेतन 26 हजार रुपए किया जाए।
इसके अलावा वर्करों की अन्य प्रकारों की मांगों को भी पूरा किया जाए।आशा वर्करों ने कहा कि उनकी इन मांगों पर सरकार बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहीं हैं। जबकि लंबे समय से आशा वर्कर मांग कर रहीं हैं। आज आशा वर्कर स्वास्थ्य विभाग में रीढ़ की हड्डी की तरह काम कर रही हैं। बावजूद इसके उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा। सरकार इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहीं। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आर पार की लड़ाई लड़ेंगे।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
Related Story

नूंह में मॉक ड्रिल के बाद रहा BlackOut, डीसी ने आमजन से की ये अपील

Faridabad: युवकों ने पुलिस कर्मियों के साथ की हाथापाई, इस बात को लेकर हुआ था झगड़ा

दो महीने से सफाई कर्मियों को नहीं मिला वेतन, निगम का किया घेराव

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने आरक्षण पर की ये मांग, महान विभूतियों पर की टिप्पणियों का किया विरोध

विनय नरवाल के परिवार से मिलने पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा, मोदी सरकार से की ये मांग

राशन मांगने पर डिपो होल्डर ने दिखाई दबंगई, बच्चे को कुएं में फेंका

हिमांशी नरवाल को ट्रोल करने वालों पर फूटा हुड्डा गुस्सा, सीएम सैनी से की ये मांग

हरियाणा के इस जिले को मिली दो रेलगाड़ियों की सौगात, लंबे समय से चल रही थी मांग

गोहाना में मकान की छत गिरी, बाल-बाल बचा परिवार, प्रशासन से की ये मांग

Hisar में दिनदहाड़े Petrol Pump पर लूट, स्कूटी पर सवार होकर आए बदमाशों ने लूटे 40 हजार रुपए