Edited By Saurabh Pal, Updated: 25 Oct, 2023 07:06 PM
![anil vij told hooda that the jail room is ready for you](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2023_10image_19_06_430941245kdsjfh-ll.jpg)
हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में 55 करोड़ की लागत से बनने वाले हरियाणा के पहले टीबी इंस्टीट्यूट शिलान्यास किया...
अंबाला(अमन कपूर): हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने अंबाला में 55 करोड़ की लागत से बनने वाले हरियाणा के पहले टीबी इंस्टीट्यूट शिलान्यास किया। इस दौरान विज ने 2025 तक भारत को टीबी मुक्त बनाने वाले प्रधानमंत्री के सपने को साकार करने की बात कही। वहीं मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विज ने काम में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को भी कड़ी चेतावनी दी है। इसके साथ ही विरोधियों पर निशाना साधते हुए विज ने कहा की जो लोग अपना संगठन नहीं बना पाए वो हमसे बराबरी करने की बात करते हैं। उन्होंने ऐसा किया ही क्या है जो हमसे मुकाबला करेंगे। हुड्डा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि मैंने जेल में कमरा तैयार करवा दिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के टीबी मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए स्वास्थ्य विभाग दिन-रात मेहनत कर रहा है। इसी कड़ी में आज अंबाला को एक और बड़ी सौगात स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने दी है, विज ने आज अंबाला शहर में 55 करोड़ की लागत से बनने वाले टीबी अस्पताल का नींव पत्थर रख शिलान्यास किया है। ये इंस्टीट्यूट सभी सुविधाओं के भरा होगा। इसमें 2 आईसीयू भी होंगे। इस सेंटर से आस पास के 4 से 5 प्रदेशों का लाभ होगा। इस दौरान उन्होंने 2025 तक हरियाणा को टीबी मुक्त करने की बात भी कही है। विज ने कहा कि टीबी को खत्म करने के लिए हरियाणा के सभी डॉक्टर, स्टाफ, नर्स टीबी को खत्म करने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का जो मिशन है उसे हम जरूर पूरा करेंगे।
इस दौरान गृहमंत्री ने हरियाणा के लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी देते हुए अपने संबोधन में कहा कि हरियाणा के सभी अस्पतालों, पीएससी में वे जनता को हर प्रकार की सुविधा देना चाहते हैं। हर अस्पताल में X - RAY मशीन और ECG मशीन लगाना चाहते हैं, लेकिन कुछ लापरवाह अफसर रोड़े अटका कर बेवजह अपनी बुद्धि का इस्तेमाल कर रहे हैं। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा की मुझे बुद्धि ठीक करनी आती है और हाल ही में पुलिस कर्मियों का इलाज किया है। अगर जरूरत पड़ी तो औरों का भी इलाज करुंगा।
इस दौरान मंच से विज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग अपना संगठन नहीं बना पाए वो हमसे बराबरी करने की बात करते है। उन्होंने ऐसा क्या किया है जो हमसे मुकाबला करेंगे। गृहमंत्री ने कांग्रेस में आपसी खींचतान किसी से छुपी नहीं है। जिस पर चुटकी लेते हुए विज ने कहा की हरियाणा में ये क्या तमाशा चल रहा है। सैलजा-हुड्डा को नहीं मानती, किरण चौधरी- हुड्डा के कार्यक्रम में नहीं जातीं। ये विधान सभा में एक ही बेंच पर साथ साथ बैठते हैं। मैंने आज तक इनको आपस में बात करते नहीं देखा। उन्होंने कहा की हुड्डा जिंदगी में दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बन सकता। तेरे लिए मैंने जेल में कमरा बुक किया हुआ है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।