जेल का कमरा बनवाने की बजाय अंबाला कैंट की सड़कें बनवा लें अनिल विज : दीपेंद्र हुड्डा

Edited By Mohammad Kumail, Updated: 01 Nov, 2023 09:41 PM

anil vij should get the roads of ambala cantt constructed deependra hooda

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज कई कार्यक्रमों के जरिये कार्यकर्ताओं से मुलाकात की...

अंबाला (अमन कपूर) : राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने आज कई कार्यक्रमों के जरिये कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने कहा सरकार ने साढ़े 9 साल में कोई काम नहीं किया, जनता परेशान है। अनिल विज के हुड्डा के लिए जेल में कमरा बनवाने की बात पर दीपेंद्र हुड्डा ने पलटवार किया और कहा विज अंबाला कैंट की सड़कें बनवा लें, जनता उन्हें बनायेगी या नहीं ये भी नहीं पता।

राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने अंबाला में कई कार्यकर्ताओ से मुलाकात की। जहां कार्यकर्ताओ ने दीपेंद्र हुड्डा का जोरदार स्वागत किया। इस दौरान दीपेंद्र हुड्डा ने सरकार को घेरते हुए कहा साढ़े 9 साल में सरकार ने जनता के लिए कुछ नही किया जनता आज त्रस्त है। विपक्ष के मोबाईल हैक होने के सवाल पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा आज यह कोई नई बात नहीं है। ईडी सीबीआई विपक्ष के पीछे लगाई जा रही है। अरविंद केजरीवाल को भी ईडी बुलाया जा रहा है।

वहीं हरियाणा सरकार द्वारा कर्मचारियों के लिए हो रही घोषणाओं पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा इन्होंने कर्मचारियों सरपंचों सब पर लाठियां चलाई है। अब ये जो भी घोषणाएं करते रहें। कांग्रेस में बड़े चेहरों के शामिल होने की चर्चा पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कद्दावर नेता पार्टी में आ रहे हैं। लगातार पार्टी से लोग जुड़ रहे हैं। गृहमंत्री अनिल विज द्वारा हुड्डा के लिए जेल में कमरा तैयार होने की बात पर दीपेंद्र हुड्डा ने कहा अनिल विज न्यायालय नहीं है। वो कैंट की सड़कें बनवा लें। कैंट की जनता उन्हें बनायेगी या भी पता नहीं। जेल का कमरा बनवाने की बजाए कैंट की सड़कें बनवा ले।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!