'जब तक ईडी क्लीन चिट न दे दे चुनाव से दूर रहें हुड्डा', गृहमंत्री विज ने दी नेता प्रतिपक्ष को नसीहत

Edited By Saurabh Pal, Updated: 01 Feb, 2024 09:24 PM

anil vij said hooda should contest elections after ed gives clean chit

गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गुरुवार को अचानक रोहतक पीजीआई पहुंच गए।  इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी नसीहत दे डाली। विज ने कहा कि जब तक ईडी...

रोहतक(दीपक भारद्वाज): गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गुरुवार को अचानक रोहतक पीजीआई पहुंच गए।  इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान दिग्गज कांग्रेस नेता भूपेंद्र हुड्डा को बड़ी नसीहत दे डाली। विज ने कहा कि जब तक ईडी क्लीन चिट ना दे दे तब तक हुड्डा चुनाव में ना आएं। अगर निर्दोष हैं तो डरने की कोई जरूरत नहीं। यही नहीं चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव को पाक साफ बताते हुए अनिल विज ने कहा कि आप पार्टी के लोगों को वोट डालनी ही नहीं आती। इसलिए उनकी जांच कर लेनी चाहिए।

PunjabKesari

स्वास्थ्य एवं गृहमंत्री अनिल विज ने ईडी द्वारा की जा रही कार्रवाई को लेकर कहा कि ईडी उसी के खिलाफ कार्रवाई करती है, जिसके खिलाफ कोई सबूत हो और इसी आधार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा से पूछताछ की जा रही है। क्योंकि उनके शासनकाल में बड़ा भूमि का घोटाला हुआ है। अगर भूपेंद्र सिंह हुड्डा पाक साफ हैं तो उन्हें डरना नहीं चाहिए। अन्यथा जब तक ईडी क्लीन चिट ना दे दे तब तक उन्हें चुनाव में भी नहीं आना चाहिए। इस दौरान उन्होंने चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनाव को क्लीन चिट देते हुए कहा कि मेयर का चुनाव बिल्कुल पाक साफ हुआ है। आप पार्टी के लोगों को वोट ही डालनी नहीं आती। इसलिए जिन लोगों को वोट डालनी नहीं आती उन्हें जनता से वोट ही नहीं मांगनी चाहिए और इनकी जांच होनी चाहिए।

PunjabKesari

वहीं विज ने इंडिया गठबंधन पर भी चुटकी लेते हुए कहा कि यह इंडिया गठबंधन नहीं भिंडी गठबंधन बनकर रह गया है। इस गठबंधन के सदस्य ही उसको तल कर खा रहे हैं। क्योंकि सीटों के बंटवारे पर हुई इनका तालमेल नहीं बन पा रहा और गठबंधन को बनाने वाले नीतीश कुमार भी छोड़कर जा चुके हैं। जो कांग्रेस हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटें जीतने का दावा कर रही है, उन्हें पता होना चाहिए कि देश में भारतीय जनता पार्टी के प्रति लोगों का विश्वास इस कदर बढ़ चुका है कि जनता को मालूम है कि देश का विकास भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है। अंतरिम बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए अनिल विज बोले कि यह विकसित भारत की ओर देश का सबसे बड़ा कदम है। 

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!