550 करोड़ रुपये में अंबाला में बन रहा शहीद स्मारक, अनिल विज ने CM समेत विस सदस्यों से किया देखने का अनुरोध

Edited By Deepak Kumar, Updated: 26 Mar, 2025 07:59 PM

anil vij requested cm saini assembly members to ambala martyrs memorial visit

निल विज ने आज विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री, विधानसभा के सभी सदस्यों और मीडिया के साथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे एक दिन अंबाला में बनाए जा रहे आजादी की पहली लडाई के शहीद स्मारक को देखें।

चंडीगढ़ः हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने आज विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री, विधानसभा के सभी सदस्यों और मीडिया के साथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि वे एक दिन अंबाला में बनाए जा रहे आजादी की पहली लडाई के शहीद स्मारक को देखें, कि हम एशिया का सबसे बडा शहीद स्मारक बना रहे है। 

विज ने यह अनुरोध आज विधानसभा में बजट सत्र के दौरान शहीद स्मारक से संबंधित चल रहे प्रश्न को लेकर किया। इस स्मारक पर 550 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि खर्च की जा रही है जोकि एशिया का सबसे बड़ा स्मारक होगा।  

1857 की सभी लडाईयों को शहीद स्मारक में दिखाया जाएगा- विज

उन्होंने कहा कि अंबाला में आजादी की पहली लड़ाई, 1857 की क्रांति, के दौरान शहीद हुए वीर जवानों की स्मृति को सम्मान देने के लिए एक एशिया का सबसे बडा शहीद स्मारक बनाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आजादी की पहली लडाई के शहीद स्मारक में स्वतंत्रता सेनानी राव तुलाराम जी के बारे में भी प्रदर्शित किया जाएगा और बहुत ही अच्छे ढंग से बताया जा रहा है। इसके अलावा, उन्होंने बताया कि इस स्मारक में 1857 की उन सभी लडाईयों का जिक्र किया गया है, जो उस समय लडी गई। उनमें चाहे वह लडाई झांसी की रानी लडी, तात्या टोपे लडे, गुजरात में लडाई लडी गई, हैदराबाद में लडाई लडी गई, आगरा में लडाई लडी गई, हरियाणा, मेरठ, पानीपत या अहीरवाल में लडाई हुई, उन सभी लडाईयों को जींवत रूप शहीद स्मारक में दिया जा रहा है। 

लगभग 700 अनसंग हीरोज के नाम होंगे शहीद स्मारक में प्रदर्शित, दी जाएगी श्रद्धाजंलि- विज

विज ने अनसंग स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में उल्लेख करते हुए कहा कि 1857 की क्रांति की याद में आजादी की पहली लडाई के शहीद स्मारक में अनसंग हीरोज के बारे में भी बताया जा रहा है क्योंकि इन हीरोज को कभी भी याद नहीं किया गया और इनके बारे में कभी भी नहीं बताया गया और किसी की आंख से आंसू नहीं टपका। हमने ऐसे-ऐसे शहीदों के नाम ढूंढ-ढूंढ कर निकालें हैं और अब तक हम लगभग 700 नाम ढूंढ पाए है, जिनका उल्लेख शहीद स्मारक में किया जाएगा। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!