पद्दोन्नति के इंतजार में अंबाला-करनाल रेंज के कर्मचारियों को जल्द मिलेगा लाभ: अनिल विज

Edited By Ajay Kumar Sharma, Updated: 21 Sep, 2023 07:58 PM

ambala karnal range employees waiting for promotion may get benefits soon

प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आंख में दिक्कत आने की वजह से चिकित्सकों के परामर्श पर घर पर पूर्णतः विश्राम कर रहे हैं। ऐसा उनके जीवन में पहली बार हुआ है कि वह जानता व अपने समर्थकों से भी नहीं मिल पा रहे। लेकिन अस्वस्थ होने के बावजूद भी...

चंडीगढ़(चंद्रशेखर धरणी): प्रदेश के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज आंख में दिक्कत आने की वजह से चिकित्सकों के परामर्श पर घर पर पूर्णतः विश्राम कर रहे हैं। ऐसा उनके जीवन में पहली बार हुआ है कि वह जानता व अपने समर्थकों से भी नहीं मिल पा रहे। लेकिन अस्वस्थ होने के बावजूद भी उनका हरियाणा सरकार से मिले सभी विभागों की तरफ पूरा ध्यान है। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने हाल ही में पुलिस कर्मचारियों के बेनिफिट्स के लिए भी कई कार्य किए हैं। खासतौर पर बेहद पुरानी पुलिसरेंज अंबाला और करनाल के लगभग 4000  ऐसे कर्मचारी जिन्हें प्रमोशन अलग-अलग तरीके से मिल रही है। एक साथ भर्ती हुए वह कर्मचारी जो इन जिलों से भर्ती हुए जो हेड कांस्टेबल या ए एस आई तक ही पहुंच पाए, जबकि उनके कुछ साथी अन्य जिलों से भर्ती होने के बाद इंस्पेक्टर पद तक पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि पदोन्नति के मसले में समानता का व्यवहार होना चाहिए। इसके लिए विभाग गंभीरता से कार्य कर रहा है। फिलहाल यह फाइल वित्त विभाग के पास पेंडिंग है, उसे भी जल्द करवाने के प्रयास किया जा रहे हैं।

 

अवैध माइनिंग और अवैध शराब के कारोबार पर जल्द लगाम लगाएगा एनफोर्समेंट विभाग

हाल ही में पुलिस विभाग में अलग से बनाए गए एनफोर्समेंट विभाग जो एडीजीपी एएस चावला के पास है का फोकस अवैध माइनिंग और अवैध शराब के कारोबार की तरफ रहने वाला है। अगर आज की परिस्थितियों पर नजर डालें तो इस विभाग के पास आज 8 थाने और 300 अधिकारी- कर्मचारियों की टीम मौजूद है। प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक को इस मामले में रिव्यू करने के आदेश दिए हैं तथा जल्द स्वस्थ होने के बाद इस पर एक मीटिंग बुलाए जाने की भी बात कही है।

 ट्रैफिक विभाग जल्द लगा सकता है प्रदेशभर में कैमरे 

ट्रैफिक समस्या का मुख्य कारण कुछ लोगों द्वारा पंक्ति में ना चलने को मानते हुए प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने प्रदेश भर में ऐसे मुख्य सभी स्थानों पर कैमरे लगाए जाने की बात कही है ताकि डायरेक्ट रूप से इन चीजों का आकलन किया जा सके और ऐसे लापरवाह लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई संभव हो सके। दरअसल प्रदेश के गृहमंत्री जनता को होने वाली इस समस्या को लेकर काफी दिन से गंभीर हैं और एक बार वह स्वयं अपने मुख से यह भी कह चुके हैं कि चंडीगढ़ में आते ही सभी चालक सभी ट्रैफिक रूल्स की पालना करने लगते हैं जो हरियाणा में घुसते ही कुछ लोग ऐसा नहीं करते।

 

ढीली कार्रवाई वाले जांच अधिकारियों को जारी हो सकता है कारण बताओं नोटिस

प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने हाल ही में सेवानिवृत हुए पुलिस महानिदेशक को पत्र भी लिखा था कि 1 साल से पेंडिंग पड़े वह मुकदमे जिनमें पुलिसिया कार्रवाई ढीली रही है, उनमें हरियाणा के विभिन्न थानों के सभी संबंधित जांच अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस जारी कर अविलंब का कारण पूछा जाए। क्योंकि हरियाणा में फिलहाल भी 3900 ऐसे पेंडिंग कैस हैं। अनिल विज ने अब नए पुलिस महानिदेशक को भी ऐसे ही आदेश जारी करते हुए पेंडिंग केसो पर जल्द रिपोर्ट पेश करने के आदेश दिए हैं।

 

अनुपस्थित रहे कर्मचारियों को डिसमिस की जगह वार्निंग के साथ माफी देने पर विचार 

 

प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज ने पुलिस महानिदेशक और गृह सचिव के पास बहुत से पुलिस कर्मचारियों के पेंडिंग पड़ी अपील पर पत्राचार के माध्यम से जल्द इन अपीलों का निपटारा करने के आदेश दिए हैं। साथ ही अनुपस्थित पाए जाने वाले पुलिस कर्मचारियों को डिस्मिस नहीं किए जाने बारे लिखा है। अनिल विज के अनुसार एक बार ऐसे कर्मचारियों को वार्निंग के साथ माफी देने पर विचार किया जाना चाहिए। ऐसा होने से हरियाणा के लगभग 1000 से 1200 के करीब कर्मचारी बहाल हो सकते हैं। इस फैसले से पुलिस विभाग को ट्रेंड पुलिस कर्मचारी मिल जाएंगे।

 

अंग्रेजों के समय से मिलने वाले भत्तों में संशोधन व वृद्धि पर विचार के आदेश

 

प्रदेश के गृहमंत्री अनिल विज के आदेशों पर कई थानों चौकिया में ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मचारी के लिए खाने की व्यवस्था करने की कार्यवाही प्रोग्रेस में है बाकी अन्य स्थानों पर भी खाने की व्यवस्था करने बारे भी अनिल विज ने विभाग को कहा है। साथ ही अंग्रेजों के समय से मिलने वाले बहुत से भत्तों में संशोधन और वृद्धि पर भी विचार के आदेश दिए गए हैं। अंग्रेजों के समय में पुलिस कर्मचारियों को साइकिल भत्ता दिया जाता था जो आज के दौर में किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है। साथ ही साथ अन्य भत्ते जैसे वर्दी भत्ता इत्यादि में बढ़ोतरी को लेकर भी प्रदेश के गृहमंत्री ने आदेश दिए हैं। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)   

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भीबस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)

 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!