Haryana Weather Alert : जानें प्रदेश में कितने दिन होगी बारिश, ओलावृष्टि का भी अलर्ट जारी

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Feb, 2024 11:32 AM

alert issued for rain and hailstorm in haryana

हरियाणा में तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3 फरवरी यानी आज से 5 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी।

चंडीगढ़ : हरियाणा में तीन दिन तक बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि 3 फरवरी यानी आज से 5 फरवरी तक प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश होगी। पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानों में बारिश से मौसम में फिर ठंडक घुल गई है। दिनभर शीतलहर चल रही है, लेकिन धूप खिलने से थोड़ी राहत मिली है। 

PunjabKesari

इन जिलों में ओलावृष्टि का अलर्ट जारी

11 जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, भिवानी व चरखी दादरी में 4 फरवरी को ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

14 साल बाद जनवरी सबसे ठंडा रहा

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 14 साल में जनवरी के दिन सबसे ठंडे रहे। जबकि 8 साल में सबसे कम बारिश दर्ज की गई है। 2016 के बाद ऐसी स्थिति आई है, जब जनवरी में इतनी कम बारिश हुई है। दिसंबर 2023 में भी 2.8 मिमी बारिश हुई थी, तब 54 फीसदी की कमी आंकी गई थी। 

PunjabKesari

बारिश से फसलों को लाभ

कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि इस बारिश या ठंड से फसलों को लाभ होगा। सरसों व गेहूं की फसल को लाभ मिलेगा, क्योंकि पिछले 2 माह में बारिश नहीं हुई है। जनवरी पूरी तरह से सूखा रहा है। वहीं यदि ओलावृष्टि होती है तो सब्जी और सरसों को काफी नुकसान हो सकता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!