3 साल बाद नवम्बर में गंभीर स्तर पर पहुंची हरियाणा के इन तीन जिलों की हवा, 400 का आंकड़ा पार

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Nov, 2023 10:02 AM

air quality of these three districts haryana reached critical levels november

पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा के लगभग सभी जिलों के एयर लिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) में जबदरस्त गिरावट दर्ज की गई है। हालात ये बन चुके हैं कि तीन साल बाद प्रदेश के तीन जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) गंभीर स्तर पर पहुंच गया।

चंडीगढ़ : पिछले 24 घंटों के दौरान हरियाणा के लगभग सभी जिलों के एयर लिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) में जबदरस्त गिरावट दर्ज की गई है। हालात ये बन चुके हैं कि तीन साल बाद प्रदेश के तीन जिलों का एयर क्वालिटी इंडेक्स (ए.क्यू.आई.) गंभीर स्तर पर पहुंच गया। सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (सी.पी.सी.बी.) की तरफ से वीरवार शाम जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार फतेहाबाद, हिसार और जींद हरियाणा के ऐसे जिले हैं, जिनका ए.क्यू.आई. पिछले 24 घंटों के दौरान 400 का आंकड़ा पार कर गया, जोकि गंभीर स्तर पर आता है।

PunjabKesari
 

फतेहाबाद का ए.क्यू.आई. जहां 423 दर्ज किया गया तो वहीं, हिसार का 414 और जींद का 413 रहा। खास बात यह है कि इससे पहले 2 नवंबर 2019 में इस तरह के हालात बने थे जब हरियाणा के पांच जिलों का ए. क्यू. आई गंभीर स्तर पर पहुंच गया था। अब तीन साल बाद एक बार फिर प्रदेश के तीन जिलों का ए.क्यू.आई. गंभीर स्तर में आ गया। ये हालात तब हैं जबकि प्रदेश में पिछले कुछ महीनों के दौरान प्रदेश सरकार की ओर से वायु प्रदूषण को कम करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाए गए। खासकर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एन.सी.आर.) के लिए विशेष तौर पर प्लान भी तैयार किए गए थे लेकिन इनका अधिक फायदा होता दिखाई नहीं दे रहा।

जी.आर.ए.पी. का तीसरा चरण हो सकता है लागू

कई प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद एन.सी.आर. में हवा जहरीली होती जा रही है। अब जबकि एन.सी.आर. के अंतर्गत आने वाले जींद का ए. क्यू. आई. 400 का स्तर पार गया तो जल्द ही इस एरिया में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (जी.आर.ए.पी.) का तीसरा चरण जल्द ही लागू किया जा सकता है। दरअसल प्लान के तहत चरणबद्ध तरीके से ए.क्यू.आई. का स्तर बढ़ने पर प्रतिबंधों की संख्या भी बढ़ती जाएगी। एन.सी.आर. में इस समय जी. आर. ए. पी. का दूसरा चरण लागू किया गया है। जिसके तहत वाहनों की आवाजाही को कम करने और इनसे होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!