कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर प्रशासन गंभीर, उपायुक्त ने शहर के बाजारों में मास्क किए वितरित

Edited By Manisha rana, Updated: 03 Dec, 2020 04:30 PM

administration serious about increasing cases of corona

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी गंभीर हो चुका है। सिरसा के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहर में मास्क वितरित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर आमजन को जहां मास्क वितरित किए...

सिरसा (सतनाम) : कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए अब जिला प्रशासन भी गंभीर हो चुका है। सिरसा के उपायुक्त प्रदीप कुमार ने शहर में मास्क वितरित करते हुए जागरूकता अभियान चलाया। इस अवसर पर आमजन को जहां मास्क वितरित किए। वहीं लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। अभियान में एसडीम जयवीर यादव ,महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी डॉ दर्शना सिंह व यातायात थाना प्रभारी बहादुर सिंह भी अभियान में आमजन को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया। जागरूकता अभियान के दौरान जानबूझकर मास्क पहनने में लापरवाही बरतने वाले कुछ लोगों के चालान भी काटे गए। 

उपायुक्त प्रदीप कुमार ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए मास्क पहनना ही एकमात्र बचाव है। उन्होंने कहा कि जब तक दवाई नहीं, तब तक मास्क पहन कर ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना की चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है, इसलिए आमजन लापरवाही न बरतें। कोरोना से डरना नहीं है बल्कि दृढता से कोविड-19 के नियमों का पालन करना है। उन्होंने कहा कि लोगों की लापरवाही व सर्दी के कारण दोबारा से कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। इसलिए लोगों को अब और अधिक सतर्कता बरतनी होगी। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी को हराने के लिए सामूहिक संकल्प के साथ एकजुट होकर लडऩा होगा, इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की यह जिम्मेवारी है कि वे कोविड-19 की हिदायतों की पालना करें।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!