Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 12 Jun, 2024 05:21 PM
गुड़गांव निवासी परिवार पहचान पत्र और पेंशन की समस्याओं को लेकर बेहाल हैं। इसके अलावा शहर में अवैध निर्माण, बिजली की समस्या सहित जमीन से जुड़े विवाद में भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है।
गुड़गांव,(ब्यूरो): गुड़गांव निवासी परिवार पहचान पत्र और पेंशन की समस्याओं को लेकर बेहाल हैं। इसके अलावा शहर में अवैध निर्माण, बिजली की समस्या सहित जमीन से जुड़े विवाद में भी पुलिस प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इस तरह की समस्याएं लेकर जब समाधान शिविर में लोग पहुंचे तो एडीसी हितेश मीणा ने संबंधित अधिकारियों को निर्धारित समय में समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।
गुड़गांव की खबरों के लिए इस लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर क्लिक करें।
लघु सचिवालय में आयोजित समाधान शिविर में 62 लोग अपनी समस्या लेकर पहुंचे। यहां ज्यादातर लाेगों की समस्या परिवार पहचान पत्र से संबंधित मिली। इसके अलावा पेंशन न बनने से भी लोग बेहाल दिखाई दिए। परिवार पहचान पत्र और पेंशन की समस्याओं का समाधान करने के लिए संबंधित विभाग के कर्मचारियों को समाधान शिविर में मौजूद रखा गया जिन्होंने मौके पर ही समाधान किया।
इसके अलावा शहर में कई स्थानों पर चल रहे अवैध निर्माण, बिजली की समस्या भी सामने आई जिनका भी जल्द ही समाधान कराने के एडीसी ने निर्देश दिए हैं। आपको बता दें कि प्रदेश सरकार ने जिले में जिला स्तर और उप मंडल स्तर पर रोजाना समाधान शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इसमें लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए निर्धारित समय दिया गया है। इस समय के दौरान समस्याओं का समाधान करने में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।