रिटको लॉजिस्टिक्स को मिला हल्दिया पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड से 120 करोड़ का ऐतिहासिक अनुबंध

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 15 Nov, 2024 01:34 PM

ritco logistics gets contract worth 120 crore from haldia petrochemicals

पेट्रोकैमिकल लॉजिस्टिक्स में अपनी विशेषज्ञता के साथ एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए रिटको लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने हल्दिया पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड से 120 करोड़ से अधिक मूल्य का प्रतिष्ठित अनुबंध प्राप्त किया है।

गुड़गांव ब्यूरो : पेट्रोकैमिकल लॉजिस्टिक्स में अपनी विशेषज्ञता के साथ एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए रिटको लॉजिस्टिक्स लिमिटेड ने हल्दिया पेट्रोकैमिकल्स लिमिटेड से रु 120 करोड़ से अधिक मूल्य का प्रतिष्ठित अनुबंध प्राप्त किया है। इस अनुबंध के तहत एचपीएल के तैयार माल का सड़क मार्ग के ज़रिए देश भर में परिवहन शामिल है, जो लॉजिस्टिक्स सेक्टर में विस्तार एवं उत्कृष्टता की दिशा में रिटको की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। 16 क्लस्टर्स में 11 में जीत हासिल करना रिटको की विकास योजनाओं में बड़ी उपलब्धि है।

 

 

अपने व्यापक नेटवर्क और विशिष्ट सेवाओं के साथ रिटको ने पेट्रोकैमिकल लॉजिस्टिक्स सेक्टर में अपने आप को मजबूती से स्थापित कर लिया है। रिटको ने देश भर के सर्वोच्च उत्पादकों के साथ साझेदारी की है, जिनमें उद्योग जगत के दिग्गज जैसे आईओसीएल, रिलायन्स, हिंदुस्तान मित्तल, गेल, ओएनजीसी, बीसीपीएल और एमआरपीएल शामिल हैं। यह साझेदारी हर क्षेत्र से वाहनों की आवाजाही के लिए रिटको को सक्षम बनाएगी, तथा उच्च गुणवत्ता की सेवाओं के साथ क्लाइंट्स को अधिकतम संतुष्टि प्रदान करेगी। 

 

 

राजेश मुदलियार, चीफ़ बिज़नेस ऑफिसर, रिटको लॉजिस्टिक्स ने कहा, ‘‘हम हर लॉजिस्टिक्स सेगमेन्ट में अग्रणी बनने के लिए प्रयासरत हैं और हल्दिया पेट्रोकैमिकल्स के साथ यह अनुबंध हमारी इसी महत्वाकांक्षा को साकार करने की दिशा में उल्लेखनीय उपलब्धि है। हल्दिया पेट्रोकैमिकल्स जैसे प्लेयर के साथ साझेदारी उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने की हमारी प्रतिबद्धता को दर्शाती है, साथ ही लॉजिस्टिक्स के भरोसेमंद एवं आधुनिक समाधानों के साथ पेट्रोकैमिकल सेक्टर की बदलती ज़रूरतों को पूरा करने की हमारी क्षमता की भी पुष्टि करती है। यह साझेदारी उद्योग जगत में सेवाओं की गुणवत्ता के नए मानक स्थापित करने के हमारे मिशन के अनुरूप है।’ 

 

 मुदलियार ने रिटको की विकास योजनाओं पर बात करते हुए कहा, ‘‘पेट्रोकैमिकल्स के अलावा हम उच्च क्षमता के उभरते सेक्टरों जैसे सौर ऊर्जा एवं स्टील में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने के लिए प्रयासरत हैं। इन सेक्टरों में विकास की अपार संभावनाएं हैं और हम अपनी विशेषज्ञता का उपयोग कर प्रभावी परिणाम हासिल करना चाहते हैं। अपने सर्विस पोर्टफोलियो के विस्तार और इन महत्वपूर्ण उद्योगों में प्रवेश के द्वारा हम समर्पित लॉजिस्टिक्स पार्टनर बनने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। रिटको हमारे संचालन के सभी क्षेत्रों में फुटप्रिन्ट बढ़ाने और आपूर्ति श्रृंखला में उत्कृष्टता के मानक स्थापित करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!