Edited By Manisha rana, Updated: 01 Jan, 2023 02:49 PM

पानीपत जिले के सेक्टर 13-17 में पुलिस ने अंसल स्थित फ्लैट में एक सप्ताह पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर...
पानीपत : पानीपत जिले के सेक्टर 13-17 में पुलिस ने अंसल स्थित फ्लैट में एक सप्ताह पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गुरप्रीत पुत्र दरबार सिंह निवासी किरायेदार अंसल फ्लैट पानीपत के रूप में हुई है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दीपक ने बताया कि पुलिस गश्त के दौरान अंसल के पास मौजूद थी। इसी दौरान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक अंसल गेट के पास किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहा है। पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी ने अपनी पहचान गुरप्रीत के रूप में बताई और करीब एक सप्ताह पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने का खुलासा किया। आरोपी गुरप्रीत ने खुलासा किया कि वह नशा करने का आदी है। नशे की लत पूरी करने के लिए पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम दिया।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)