अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर ग्रेनेड हमले के आरोपी हार्दिक को प्रोडक्शन वारंट पर लाया जाएगा चीका

Edited By Manisha rana, Updated: 31 May, 2025 03:28 PM

accused of grenade attack on azimgarh police station will be brought to cheeka

अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर हुए सनसनीखेज ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी हार्दिक कंबोज को हरियाणा पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर कपूरथला जेल से लेकर चीका लाएगी।

गुहला चीका (जयपाल रसूलपुर) : अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर हुए सनसनीखेज ग्रेनेड हमले के मुख्य आरोपी हार्दिक कंबोज को हरियाणा पुलिस जल्द ही प्रोडक्शन वारंट पर कपूरथला जेल से लेकर चीका लाएगी। इस सिलसिले में आज सीआईए की टीमें कपूरथला पहुंचीं और तमाम कानूनी औपचारिकताओं के तहत हार्दिक को हरियाणा लाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

गौरतलब है कि यह हमला 6 अप्रैल 2024 को पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर स्थित हरियाणा की अजीमगढ़ पुलिस चौकी पर हुआ था। इस हमले में ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए थे। हमले के बाद बब्बर खालसा नामक खालिस्तान समर्थित आतंकी संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी सोशल मीडिया के जरिए ली थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने तत्काल जांच शुरू की थी। 

इस मामले में पहले ही एक नाबालिग को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिसने पूछताछ में कई अहम जानकारियां दी थीं। जांच के दौरान सामने आया कि हरियाणा के यमुनानगर निवासी हार्दिक कंबोज इस हमले में मुख्य भूमिका निभा रहा था। हार्दिक को पंजाब पुलिस ने पहले ही एक अन्य केस में गिरफ्तार किया था, जिसमें उस पर जालंधर में एक यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड फेंकने का आरोप है। सबसे चौंकाने वाला पहलू यह रहा कि हार्दिक को ग्रेनेड फेंकने की ट्रेनिंग सेना के एक जवान ने दी थी, जिसे जालंधर पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। इस खुलासे ने सुरक्षा एजेंसियों को भी सकते में डाल दिया और यह आशंका जताई जा रही है कि देश की सुरक्षा के भीतर गहरी साजिशें चल रही हैं।

अब हरियाणा पुलिस हार्दिक को प्रोडक्शन वारंट पर लाकर अजीमगढ़ चौकी हमले से जुड़ी पूछताछ करेगी। पुलिस को उम्मीद है कि हार्दिक से पूछताछ के बाद और भी कई अहम खुलासे हो सकते हैं और आतंकी नेटवर्क से जुड़े अन्य चेहरे भी बेनकाब हो सकते हैं। फिलहाल पुलिस ने सुरक्षा कारणों के चलते हार्दिक को चीका लाने की प्रक्रिया को गोपनीय रखा है और उसकी पेशी के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे। यह मामला अब राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा गंभीर मुद्दा बन चुका है और हरियाणा तथा पंजाब पुलिस इस पर संयुक्त रूप से काम कर रही हैं। इस हमले ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि सोशल मीडिया पर सक्रिय आतंकी संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए खतरा बने हुए हैं और युवाओं को बहलाकर आतंकी गतिविधियों में धकेल रहे हैं। अब देखना होगा कि हार्दिक कंबोज से पूछताछ में और क्या बड़े राज़ सामने आते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Royal Challengers Bengaluru

    190/9

    20.0

    Punjab Kings

    184/7

    20.0

    Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

    RR 9.50
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!