Yamunanagar में दर्दनाक सड़क हादसा, 4 साल के मासूम की गई जान

Edited By Manisha rana, Updated: 16 Apr, 2025 10:36 AM

accident in yamunanagar 4 year old innocent child died

यमुनानगर के रेलवे पुल पर आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 साल के मासूम की जान चली गई।

यमुनानगर (परवेज खान) : यमुनानगर के रेलवे पुल पर आज सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 4 साल के मासूम की जान चली गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि पुलिस के पहुंचने तक दोनों तरफ जाम लग गया था। पुलिस ने मासूम के शव को और घायल ट्रैक्टर चालक को भी आनन फानन में एंबुलेंस में डालकर पुणे सिविल अस्पताल में भेज दिया। 

PunjabKesari

जानकारी के मुताबिक यह हादसा उस समय हुआ जब एक पिता अपने चार साल के बच्चे को सड़क के किनारे खड़ा कर अपने रिश्तेदारों को ऑटो पर चढ़ाने गए। पिता को देख बच्चा भी पीछे दौड़ा। जब 4 साल का मासूम सड़क पार कर रहा था कि एक तरफ से तेज रफ्तार से खनन से भरा हुआ डंपर आ रहा था तो दूसरी तरफ से लक्कड़ से भरी हुई ट्रैक्टर ट्राली आ रही थी। बच्चे को देख डंपर चालक ने उसे बचाने का प्रयास किया जिसके चलते सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली से डंपर की टक्कर हो गई। इस दौरान बच्चा भी इनकी चपेट में आ गया। डंपर के नीचे आने से मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि टक्कर लगने के बाद डंपर और ट्रैक्टर ट्राली सड़क की ग्रिल को तोड़ते हुए हवा में ही लटक गए। पुलिस ने क्रेन की मदद ली और ट्रैक्टर को जैसे-तैसे निकालने में कामयाब हुई लेकिन भारी भरकम डंपर को वहां से निकालना आसान नहीं था। 

PunjabKesari

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!