ACB की बड़ी कार्रवाई; थर्मल पावर प्लांट का XEN और अकाउंट क्लर्क काबू, हजारों की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Edited By Nitish Jamwal, Updated: 10 Aug, 2024 02:12 PM

acb arrested xen and account clerk of thermal power plant

हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को जिला यमुनानगर में एक निजी व्यक्ति सुखपाल सहित थर्मल पावर प्लांट के XEN, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस और अकाउंट क्लर्क पर रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया।

कुरुक्षेत्र (रंदीप रोर): हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने शनिवार को जिला यमुनानगर में एक निजी व्यक्ति सुखपाल सहित थर्मल पावर प्लांट के XEN, इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस और अकाउंट क्लर्क पर रिश्वत लेने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। ACB की टीम ने इस मामले में आरोपी सुखपाल को भी 20 हजार 500 रुपए की रिश्वत के साथ रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की है।

PunjabKesari

इस बारे में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम के प्रभारी सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि ACB की टीम को शिकायत प्राप्त हुई थी कि निजी व्यक्ति सुखपाल ,थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत एक्सईएन और अकाउंट क्लर्क द्वारा शिकायतकर्ता को प्लांट में जमा सुरक्षा राशि लौटाने के बदले में रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस मामले में ACB की टीम द्वारा सभी साक्ष्य जुटाते हुए कार्रवाई गई। तीनों आरोपियों के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के अंबाला पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई है जांच जारी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)

Related Story

    Trending Topics

    Afghanistan

    134/10

    20.0

    India

    181/8

    20.0

    India win by 47 runs

    RR 6.70
    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!