Edited By Gourav Chouhan, Updated: 14 Jan, 2023 10:18 PM

आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता दुष्यंत चौटाला के आवास पर आप द्वारा 3 मामलो में भ्रष्टाचार उजागर करने की एवज में 30 हज़ार रूपए इनाम की रकम का दावा करने पहुंच गए।
सिरसा(सतनाम) : कृषि मंत्री जेपी दलाल द्वारा बीते दिन सिरसा में कष्ट निवारण समिति की बैठक के दौरान रिश्वत के मामले में शिकायत पर सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता को रिश्वतखोरों को पकड़वाने पर 10 हज़ार रुपए अपने निजी कोष से देने की घोषणा की थी। इसके बाद आज आम आदमी पार्टी कार्यकर्त्ता सिरसा में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के आवास पर आम आदमी पार्टी द्वारा 3 मामलो में भ्रष्टाचार उजागर करने के एवज में 30 हज़ार रूपए इनाम की रकम का दावा करने पहुंच गए, हालांकि पुलिस ने उन्हें भुम्मन शाह चौक पर ही रोक लिया और सिरसा की तहसीलदार ने मौके पर पहुंच कर उनकी मांग का एक ज्ञापन लिया।
प्रशासन ने करप्शन के मामले उजागर करने की एवज में मांगा इनाम
आम आदमी पार्टी के जिला प्रधान वीरेंद्र कुमार ने कहा कि कल कृषि मंत्री जेपी दलाल ने रिश्वत के मामले पकड़वाने पर 10 हजार रूपये इनाम देने की घोषणा की थी। कुमार ने बताया कि उन्होंने सिरसा में पूर्व में 3 भ्रष्टाचार के मामलों को उजागर किया था, हालांकि उन मामलो में कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्री की घोषणा के अनुसार उन्हें प्रति मामले के हिसाब से 3 मामलो के इनाम के तौर पर 30 हज़ार की रकम मिलनी चाहिए। वहीं जब उनसे पूछा गया कि कृषि मंत्री ने यह राशि अपने निजी कोष से देने की घोषणा की है तो उन्होंने कहा कि वे भी सरकार के मंत्री हैं। इनका कोई निजी कोष नहीं होता। ये सब काम सरकार के पैसे से करते हैं। इसलिए वे अपने हक़ का पैसा लेकर रहेंगे और इसके लिए प्रशासन ने उन्हें एक सप्ताह का समय दिया है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)