Edited By Isha, Updated: 05 Aug, 2025 02:36 PM

हरिद्वार रोड पर सुबह सुबह पिपली थाने के समीप ट्रक के टायर के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गईं। हादसा इतना भयानक था की प्रत्यक्षदर्शी भी लाश को देख नहीं पाए, क्योंकि ट्रक का टायर व्यक्ति के ऊपर से निकल गया
कुरुक्षेत्र(रणदीप रोड़): हरिद्वार रोड पर सुबह सुबह पिपली थाने के समीप ट्रक के टायर के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गईं। हादसा इतना भयानक था की प्रत्यक्षदर्शी भी लाश को देख नहीं पाए, क्योंकि ट्रक का टायर व्यक्ति के ऊपर से निकल गया जिससे व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
मौके का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर फरार हो गया, वही सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव-ट्रक को कब्जे में लेकर जांच आरम्भ कर दी है।
अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई, मृतक व्यक्ति पैदल ड्यूटी पर जा रहा था जैसे ही वह पिपली थाना के पास पहुंचा तो पीछे से तेज रफ्तार से आए रहे ट्रक ने उसे अपनी चपेट मे ले लिया, सूचना पाकर थाना सदर थानेसर पुलिस मौके पर पहुंची तथा नियमानुसार कार्यवाही कर रही है एएसआई विजय कुमार ने युवक की मौत की पुष्टि की है।