Edited By Manisha rana, Updated: 18 Aug, 2024 07:35 AM
पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटी महिला पहलवान विनेश फोगाट का अपने दादरी जिले में पहुंचने पर देर रात तक जगह-जगह स्वागत हुआ।
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण) : पेरिस ओलंपिक से स्वदेश लौटी महिला पहलवान विनेश फोगाट का अपने दादरी जिले में पहुंचने पर देर रात तक जगह-जगह स्वागत हुआ। इस दौरान जहां ग्रामीणों का जनसैलाब उमड़ा, वहीं खापों के अलावा सामाजिक संगठनों ने भी बेटी का स्वागत करते हुए सम्मानित किया। देर रात तक विनेश का कांरवा लगातार जारी रहा।
बता दें कि विनेश फोगाट शनिवार सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से अपने गांव बलाली के लिए निकली थी। लोगों की भीड़ ने जज्बे के साथ विनेश का जगह-जगह स्वागत किया, जिसके चलते विनेश करीब 12 घंटे बाद चरखी दादरी में पहुंची। विनेश के प्रति लोगों ने प्यार से नारेबाजी की और बेटी के सम्मान में जगह-जगह फूल-मालाओं के साथ स्वागत किया। विनेश के मायका गांव बलाली में बेटी के स्वागत को लेकर देशी घी के व्यंजनों के साथ स्वागत की पूरी तैयारियां की गई थी। विनेश ने दादरी जिला के गांव इमलोटा में प्रवेश किया तो इसी दौरान जिलेभर की खापों के अलावा सामाजिक संगठनों संग मिलकर ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने बताया कि बेटी विनेश ने पेरिस ओलंपिक के दौरान फाइनल में पहुंचकर इतिहास रचा है। कुछ कारणों या साजिश के चलते विनेश को मेडल से वंचित रहना पड़ा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)