Edited By Isha, Updated: 12 Jul, 2024 01:43 PM
![a girl was molested in haryana](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/16_39_471877172crime-rrf-ll.jpg)
शहर निवासी एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर उसके घर के गेट में बाइक मारने, लड़की के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट कर परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। उसने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर
चरखी दादरी (पुनीत) : शहर निवासी एक व्यक्ति ने तीन लोगों पर उसके घर के गेट में बाइक मारने, लड़की के साथ छेड़छाड़ करने व मारपीट कर परिवार को जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं। उसने सिटी थाना पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है। जिसके आधार पर पुलिस ने बीती शाम तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में चरखी दादरी शहर निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि झज्जर जिला के एक गांव निवासी युवक व उसके साथ दो लड़के और थे जिन्होंने रात के समय उसके घर के दरवाजे पर बाइक से टक्कर मारी और गाली-गलौच किया। इसके अलावा उन्होंने उसकी गाड़ी के शीशे तोड़ दिये व गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। शिकायतकर्ता ने बताया कि जिसके बाद उन्होंने डायल 112 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। लेकिन ईआरवी के पहुंचने से पहले ही उक्त लोग वहां से भाग गए। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उक्त लोग उसकी बेटी के साथ छेड़छाड़ व उसे परेशान कर रहे थे।
जब लड़की के चाचा ने उक्त लोगों को पकड़ा तो उसके साथ मारपीट की और जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए हैं और पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड है। उसने कहा कि घटना के बाद से परिवार के लोग डरे हुए हैं । उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने एक नामजद व दो अन्य के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।