करनाल: डेंगू के 7 नए मरीज मिले, 25 को नोटिस जारी

Edited By Isha, Updated: 10 Oct, 2023 07:34 AM

7 new dengue patients found notice issued to 25

डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को मच्छरजनित बीमारी के 7 नए केस सामने आए जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 266 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की वी.बी.डी. टीमों ने अपना दायरा बढ़ाया। इन टीमों ने 8703 घरों में दस्तक दी जिसमें से 51...

करनाल: डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को मच्छरजनित बीमारी के 7 नए केस सामने आए जिसके बाद मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 266 पर पहुंच गया। स्वास्थ्य विभाग की वी.बी.डी. टीमों ने अपना दायरा बढ़ाया। इन टीमों ने 8703 घरों में दस्तक दी जिसमें से 51 घरों में मच्छर का लारवा मिला।

स्वास्थ्य विभाग ने इनमें से 25 को म्यूनिसिपल एक्ट के तहत नोटिस जारी किया है। विभागीय आंकड़ों के अनुसार अब तक 3099 को नोटिस जारी किया जा चुका है। बता दें कि गत वर्ष 2022 में जिले से डेंगू के 335 मरीज मिले सामने आए थे।सिविल सर्जन करनाल डा. विनोद कमल ने बताया कि अब तक 4,81,570 घरों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 5714 घरों में मच्छर का लारवा मिला है।

उप सिविल सर्जन डा. अनु ने जनता से अपील की कि डेंगू के लक्षण दिखाई देते ही तुरंत जांच करवाकर इलाज करवाएं। प्रत्येक रविवार को अपने घर में ड्राई डे के तौर पर मनाएं। पानी के बर्तनों, कूलर, टंकी, फ्रिज ट्रे, गमलों इत्यादि को खाली करके सुखाएं ताकि मच्छर का लारवा मर जाए। डेंगू रोकने के लिए घरों के आसपास गड्ढे को मिट्टी से भरवा दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!