गुड़गांव को मिलेंगी 400 नई इलेक्ट्रिक बसें, 3034 करोड़ से होगा गुड़गांव का विकास- नायब सिंह सैनी

Edited By Pawan Kumar Sethi, Updated: 23 Apr, 2025 07:46 PM

400 new electric bus will run in gurgaon soon

गुड़गांव के विकास के लिए 3034 करोड़ रुपए के बजट को आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की अथोरिटी बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुड़गांव के विकास के लिए हर संभव कार्य करने के लिए कहा।

गुड़गांव, (ब्यूरो): गुड़गांव के विकास के लिए 3034 करोड़ रुपए के बजट को आज मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंजूरी दे दी है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की अथोरिटी बैठक में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुड़गांव के विकास के लिए हर संभव कार्य करने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आने वाले समय में विकास कार्यों को तेजी से किया जाए ताकि लोगों को अधिक से अधिक सहुलियत मिल सके।

गुरुग्राम की ताजा खबरों के लिए लिंक https://www.facebook.com/KesariGurugram पर टच करें।

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि परिवहन व्यवस्था बेहतर करने और प्रदूषण को कम करने के लिए गुड़गांव में 400 नई इलेक्ट्रिक बस लाई जाएंगी। इसके लिए पूरी योजना तैयार कर ली गई है। इलेक्ट्रिक बसों के आने से गुड़गांव में प्रदूषण की समस्या का भी काफी हद तक समाधान होगा और पर्यावरण संरक्षण करने में भी मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज गुड़गांव की कई सड़कों का उद्घाटन किया जाना था, लेकिन पहलगाम में हुई घटना के बाद उन्होंने उद्घाटन नहीं किया।

 

हालांकि उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह टूटी सड़कों की मरम्मत का कार्य शुरू कर दें ताकि लोगों को आवागमन में कोई परेशानी न हो। लो लाइन एरिया में ड्रेन बनाने के लिए अधिकारियों को कहा है कि वह एक विस्तृत योजना तैयार कर इस पर कार्य करें ताकि जलभराव को रोका जा सके। ड्रेन बनाने में कुछ जगह कोर्ट केस के कारण काम रुका हुआ है। उनके समाधान के लिए भी कार्य करने के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!