Edited By Isha, Updated: 11 Mar, 2025 02:46 PM

यमुनानगर के छछरौली में तीन दिन पहले ज्वेलर्स की दुकान पर गन पॉइंट पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सीआईए-2 टीम ने थाना छप्पर के आधोया क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): यमुनानगर के छछरौली में तीन दिन पहले ज्वेलर्स की दुकान पर गन पॉइंट पर हुई लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में सीआईए-2 टीम ने थाना छप्पर के आधोया क्षेत्र से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नकली सरदार बनकर ग्राहक के रूप में ज्वेलर्स की दुकान में पहुंचे थे और मौका मिलते ही हथियार दिखाकर लूटपाट को अंजाम दिया।
पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिले। वारदात के बाद लुटेरे अपनी बाइक छोड़कर फरार हो गए थे, जिससे उनकी पहचान करने में मदद मिली। पुलिस ने इलाके में गहन छानबीन कर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस आरोपियों को कोर्ट में पेश कर उनका रिमांड लेगी ताकि उनसे गहन पूछताछ की जा सके। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लूट की योजना किसने बनाई थी और क्या इसमें कोई अन्य व्यक्ति भी शामिल था। इसके अलावा, लूटे गए माल की बरामदगी के प्रयास जारी हैं। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह से जुड़े अन्य अपराधियों को भी पकड़ा जाएगा और पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
बता दे यमुनानगर ज़िले के छछरौली मैन बाजार में बेखौफ बदमाशों ने ज्वेलर्स की दुकान को अपना निशाना बनाया था। ग्राहक बनकर आए लुटेरों ने पहले तो आभूषणों की जानकारी ली और मौका देख दुकानदार पर पिस्टल तान दी। इस दौरान वह सोने की एक अंगूठी तो साथ ले गए लेकिन दुकानदार ने दलेरी दिखाई दोनों लुटेरों को दुकान से भगा दिया था । वारदात की घटना दुकान में लगे CCTV में भी कैद हो गई थी ।