Edited By Manisha rana, Updated: 18 Jan, 2023 03:34 PM

फतेहाबाद में तेजी से गिरे तपमान व पाला पड़ने के कारण जिले में आलू की फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। जिले में अब तक 30 फीसदी आलू की फसल पाले ...
फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : फतेहाबाद में तेजी से गिरे तपमान व पाला पड़ने के कारण जिले में आलू की फसल को सर्वाधिक नुकसान हुआ है। जिले में अब तक 30 फीसदी आलू की फसल पाले की चपेट में आ गई है, सरसों की फसल भी प्रभावित है। अगर इसी प्रकार तापमान में गिरावट रही और पाला पड़ता रहा तो सरसों की फसल को भी नुकसान होगा।
हालांकि कृषि विभाग के अधिकारी कह रहे हैं कि फिलहाल सरसों को इतना नुकसान नहीं है, लेकिन आने वाले दिनों में सरसों को भी नुकसान हो सकता है। जिले में इस बार 25 हजार हेक्टेयर पर सरसों की फसल उगाई गई है। यहीं नहीं जिले में 1500 एकड़ पर आलू की खेती हुई है। जिले में सरसों जहां भट्टूकलां भूना व फतेहाबाद के क्षेत्रों में हुई है, वहीं आलू की खेती फतेहाबाद के गांव माजरा ढाणी माजरा, भरपूर, रतिया क्षेत्र टोहाना क्षेत्र में की गई है। जनवरी माह के आरंभ होते हो रात के तापमान में भारी गिरावट आने लगी थी, जिससे आलू की फसल को नुकसान होना आरंभ हो गया। पाला पड़ने से आलू की फसल भी नष्ट होने लगती है और जिससे पैदावार कम हो जाती है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)