गुरुग्राम को मिली 25 नई सिटी बसें, कैबिनेट मंत्री ने किया सफर

Edited By Rakhi Yadav, Updated: 23 Nov, 2018 05:04 PM

25 new city buses got for gurugram

स्मार्ट सिटी गुरूग्राम की स्मार्ट बसों का लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए जीएमडीए ने 25 और नई बसों को सड़क पर उतारा है। जिसके बाद यहां सिटी बसों की संख्या 50 हो गई है। जैसे बसों की संख्या में....

गुरूग्राम(मोहित कुमार): सिटी बस सेवा को मजबूत करने के दृष्टिगत हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम में जीएमडीए ने 25 नई बसों को सड़क पर उतारा है। जिसके बाद गुरुग्राम में सिटी बसों की संख्या 50 हो गई है। बसों की संख्या में इजाफा होने के बाद अब बसों के रुट भी अधिक होंगे। जानकारी के अनुसार पहले कुछ ही इलाके के लोगों को बस का फायदा मिलता था। लेकिन अब से दूर दराज क्षेत्र के लोगों को भी इसका भरपुर फायदा मिलेगा।
PunjabKesari, People, Buses, Vantage, cabinet minister image
हालांकि गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण की तरफ से शहर के तमाम जगहों पर सिटी बसों के बस क्यू शैल्टर बनाये गए है। सेक्टर-10 में सिटी बस का स्टैंड बनाया है, जहां से सभी रुट के लिए बस बनकर चलती है। सरकार के इस कदम से लोगों की समस्या का समाधान तो होगा ही साथ ही ट्रेफिक जाम में भी काफी मदद मिलेगी। 
PunjabKesari, People, Buses, Vantage
जानकारी के अनुसार साल 2019 तक जीएमडीए सिटी बसों की संख्या को 250 तक  कर दिया जाएगा। इसके लिए भी पूरी तैयारियां कर ली गई है। जिसके बाद शहर को एक बड़ी सौगात के रुप में ट्रैफिक समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। वही लोगों का सफर सुविधा औऱ सुरक्षाजनक तो होगा ही इसके अलावा सस्ता भी हो जायेगा।
PunjabKesari, People, Buses, Vantage, cabinet minister image
प्रदूषण को कम करने वाली ये बसें लोगों को भी काफी पसंद आ रही है। कैबिनेट मंत्री ने भी इस मौके पर बस का सफर किया। टिकट लेकर कैबिनेट मंत्री ने सेक्टर-10 से बसई तक का सफर तय किया और इस बीच लोगों को भी ये आश्वासन दिया कि जल्द बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। फिलहाल ये हाईटैक बसें गुुरुग्राम में पहली बार चलाई गई है, जो अत्याधुनिक उपकरणों से लैस है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!