Edited By Manisha rana, Updated: 14 Aug, 2024 08:59 AM
कुरुक्षेत्र के झांसा कस्बे में गंदा पानी पीने से निजी स्कूल के दो दर्जन बच्चे पीलिया का शिकार हो गए। पीलिया बीमारी की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मचा है। परिजन बच्चों का इलाज करवा रहे है, ताकि बीमारी ज्यादा न बढ़े। वहीं इतनी बड़ी लापरवाही के...
कुरुक्षेत्र (रणदीप) : कुरुक्षेत्र के झांसा कस्बे में गंदा पानी पीने से निजी स्कूल के दो दर्जन बच्चे पीलिया का शिकार हो गए। पीलिया बीमारी की सूचना मिलते ही परिजनों में हड़कंप मचा है। परिजन बच्चों का इलाज करवा रहे है, ताकि बीमारी ज्यादा न बढ़े। वहीं इतनी बड़ी लापरवाही के बावजूद स्कूल प्रबंधन पर खास असर नहीं दिखता।
स्कूल प्रबन्ध निदेशक उषा गुप्ता इसे दूषित पेयजल नहीं, मौसम परिवर्तन की बात कह कर मामले से पल्ला झाड़ रही है। कह रही है कि मौसम परिवर्तन की वजह से 10-15 बच्चे बीमार हुए हैं। वहीं डॉक्टर का कहना है कि 20-22 बच्चों को पीलिया हुआ है, क्योंकि स्कूल की पानी का टैंक दूषित था। उन्होंने कहा कि स्कूल प्रबंधन से मिलकर पानी का टैंक साफ कराया गया है उसमें क्लोरीन भी डाली गई है। बीमार बच्चों की लिस्ट बनाकर उनसे भी संपर्क किया जा रहा है, यानि स्वास्थ्य भी हरकत में आकर बचाव अभियान चला रहा है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)