Haryana: फिल्मी स्टाइल में आई ब्लैक स्कॉर्पियो, नीचे उतरे बदमाश...पिता को मारी तलवार और जबरन उठा ले गए बेटी

Edited By Saurabh Pal, Updated: 07 Dec, 2023 04:20 PM

17 year old girl openly kidnapped in yamunanagar

हरियाणा में लगातार बढ़ रहा महिलाओं के प्रति अपराध चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिले के पॉश इलाके मॉडल टाउन से बैखौफ अपराधियों ने एक 17 वर्षीय किशोरी का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया...

यमुनानगर(सुरेंद्र मेहता): हरियाणा में लगातार बढ़ रहा महिलाओं के प्रति अपराध चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिले के पॉश इलाके मॉडल टाउन से बैखौफ अपराधियों ने एक 17 वर्षीय किशोरी का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया। इस दौरान युवती के अपहरण का विरोध करने पर आरोपियों ने उसके माता पिता को तलवार से घायल कर दिया। जिसके बाद अपहरण की वारदात आरोपी अंजाम देने में सफल हो गए। अपहरणकर्ताओं ने अपहृत किशोरी को एक ब्लैक कलर की स्कॉर्पियों में लेकर मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

वहीं सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची मामले की जांच में गंभीरता से जुट गई है। पुलिस ने घटनास्थल से तलवार व डंडा भी बरामद किया है। पुलिस अधिकारी का कहना है कि उनके पास 17 वर्षीय युवती के किडनैपिंग की  सूचना मिली थी। उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि युवती के माता-पिता को चोट मार कर घायल किया गया है। मौके से एक तलवार व डंडा भी बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि सैलून संचालक को पुलिस ने अपनी हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

PunjabKesari

यमुनानगर के एक निजी स्कूलों में पढ़ने वाली छात्रा के अपहरण की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची है। किडनैप करने वाले युवक का नाम भी पुलिस को पता है। उसकी खोजबीन की जा रही है। वहीं फिलहाल सैलून संचालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। पुलिस  का कहना है कि आरोपी इसी सैलून पर आता जाता है। सैलून संचालक भी इस मामले में शामिल हो सकता है।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!