Haryana Elections: 8 लाख 75 हजार 900 मतदाता कल करेंगे अपने मत का प्रयोग, 227 मतदान केंद्रों पर 1080 कर्मचारी तैनात

Edited By Ramkesh, Updated: 04 Oct, 2024 06:43 PM

1080 employees deployed at 227 polling stations

मतदान को लेकर भिवानी जिला में काउनडाउन शुरू हो गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर से चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। भिवानी जिला में 8 लाख 75 हजार 900 मतदाता अपना वोट...

भिवानी (अशोक भारद्वाज): मतदान को लेकर भिवानी जिला में काउनडाउन शुरू हो गया है। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर से चुनाव सामग्री के साथ पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। भिवानी जिला में 8 लाख 75 हजार 900 मतदाता अपना वोट डालेंगे। जिसमें 4 लाख 62 हजार 530 पुरुष तथा 4 लाख 13 हजार 358 महिला मतदाता है। भिवानी जिला के 303 गांवों व शहरी क्षेत्रों के कुल 941 बूथों पर मतदान सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक होगा। इसके लिए 87 संवेदनशील बूथ बनाए है। कुल 1200 से अधिक ईवीएम मशीनों का प्रयोग किया जाएगा।

पैरामिलिट्री फोर्स व होमगार्ड की 19 कंपनियों की रहेगी तैनाती
वहीं विधानसभा चुनाव को लेकर मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो, इसके लिए भिवानी जिला की चारों विधानसभाओं में 57 पेट्रोलिंग पार्टियां बनाई है। 17 नांके लगाए गए है। पैरामिलिट्री फोर्स व होमगार्ड की 19 कंपनियों की तैनाती की गई है। भिवानी जिला में होने वाले मतदान प्रक्रिया में कुंल 4140 कर्मचारी व अधिकारी अपनी ड्यूटी दे रहे है। 21 वीडियो निगरानी टीमें तथा 24 फलाईंग स्क्वायड भी ड्यूटी दे रहे है। मतदान प्रक्रिया को लेकर आज ईवीएम मशीनें कर्मचारियों व अधिकारियों को वितरित कर उन्हे पोलिंग बूथों पर भेज दिया गया। सुबह 6 बजे मॉकपॉल करवा के मतदान प्रक्रिया शुरू करवा दी जाएगी।  

भिवानी विधानसभा में 2 लाख 35 हजार मतदाता करेंगे मतदान 
बात करे विधानसभा वाईज मतदाताओं की तो भिवानी विधानसभा में 2 लाख 35 हजार 10, लोहारू विधानसभा में 2 लाख 5 हजार 489, तोशाम विधानसभा में 2 लाख 20 हजार 604 तथा बवानीखेड़ा विधानसभा में 2 लाख 14 हजार 799 मतदाता है। वही भिवानी जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में ईवीएम व वीवीपैट मशीनों की बात करें तो भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 295 ईवीएम व 319 वीवीपैट, लोहारू विधानसभा में 295 ईवीएम व 319 वीवीपैट, तोशाम विधानसभा में 279 ईवीएम व 302 वीवीपैट, बवानीखेड़ा विधानसभा में 207 ईवीएम व 305 वीवीपैट मशीनें है।

मतदान केंद्र पर मशीन खराब होगी तो पैट्रोलिंग पार्टी संभालेंगी स्थिति
इस बारे में एसडीएम महेश कुमार ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पोलिंग पार्टियां शुक्रवार शाम तक पहुंचकर यह सुनिश्चित करेंगी कि शनिवार सुबह समय पर मतदान शुरू हो और सभी व्यवस्था चुस्त-दुरूस्त रहे। उन्होंने कहा कि मतदान मशीनरी गहन जांच के बाद पार्टियों को सौंपी गई है, ताकि उन्हे किसी प्रकार की परेशानी का सामना ना करना पड़े। फिर भी यदि किसी मतदान केंद्र पर मशीन कार्य बाधित होता है तो तत्काल पैट्रोलिंग पार्टी स्थिति को संभालेंगी, ताकि मतदान प्रभावित ना हो। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों के साथ-साथ सुरक्षा कर्मियों को भी मतदान केंद्रों तक भेजा गया है।

एसडीएम बोले - मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो इसे लिए सुरक्षाकर्मी तैनात 
एसडीएम ने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र में 227 मतदान केंद्रों पर 1080 कर्मचारी तैनात किए गए है। मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो, इसके लिए सुरक्षाकर्मी भी पोलिंग पार्टियों के साथ भेजे गए है। उन्होंने बताया कि भिवानी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 17 अति संवेदनशील मतदान केंद्रों की पहचान की गई है। इन मतदान केंद्रों पर विशेष तौर पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतदान शांतिपूर्वक व अधिक से अधिक हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जाएंगे। किसी भी मतदान केंद्र पर मतदान प्रभावित ना हो और स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहे, इसके लिए 17 सेक्टर अधिकारी भी नियुक्त किए गए है। वही चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों ने बताया कि सभी बूथों पर सुबह 6 बजे मॉकपाल की जाएगी। जिसके बाद 7 बजे चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रशासन के जागरूकता अभियान के बाद ऐसा लगता है कि पिछली बार के मुकाबले इस बार मत प्रतिशत जरूर बढ़ेगी। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने रहेगा।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!