स्पिरिट सीन को एक नया ही रूप, ZigZag वोडका लॉन्च

Edited By Gaurav Tiwari, Updated: 28 Nov, 2024 05:35 PM

zigzag vodka launched

ZigZag वोडका इस महीने से दिल्ली और गोवा में चुनिंदा आउटलेट्स और प्रीमियम बार में उपलब्ध होगी, जल्द ही असम में विस्तार करने की योजना है।

गुड़गांव ब्यूरो : भारत के स्पिरिट सीन को एक नया ही रूप देने वाली ZigZag वोडका ने राजधानी में यादगार शुरुआत की। विशेष लॉन्च इवेंट ने शहर के ट्रेंडसेटर्स, इन्फ़्लूएंसर और मिक्सोलॉजिस्टों को एक ऐसी शाम से मोहित कर दिया, जिसमें अपने को दमदार रूप से पेश करने, जीवंत रचनात्मकता और लीक से हटकर जीवन जीने का जश्न मनाया गया। लेयर और इसके बेवरेज निदेशक, नवजोत सिंह के सहयोग से बनाए गए क्यूरेटेड कॉकटेल मेनू में ZigZag वोडका के रोमांचक स्वादों की रेंज पेश की गई, जो हर पल को ऊर्जा से भरपूर और केरैक्टर के साथ जीवंत बनाने के लिए तैयार की गई है। '

 

ज़िग' रूम में LAIR एशिया के 50 सर्वश्रेष्ठ बारों में से एक द्वारा हर घंटे बदलते खो जाने वाले कॉकटेल अनुभव से हर पल जबरदस्त ऊर्जा और कभी भी न भूलने वाले अनुभवों से भरा हुआ है। ZigZag वोडका के सह-संस्थापक ईश्वरराज भाटिया ने कहा, यह लॉन्च सिर्फ एक नयी वोडका पेश करना नहीं है। ZigZag उन लोगों के लिए है जो अप्रत्याशित और अपरंपरागत को अपनाते हैं, अपनी खासियत का जश्न मनाते हैं। 

 

ZigZag वोडका इस महीने से दिल्ली और गोवा में चुनिंदा आउटलेट्स और प्रीमियम बार में उपलब्ध होगी, जल्द ही असम में विस्तार करने की योजना है। अपने दमदार स्वाद, जबरदस्त स्मूदनेस और सहजता का जश्न मनाने वाली जीवनशैली के साथ, ZigZag पहले से ही स्वाद, रचनात्मकता और ब्रांड संस्कृति में एक नया मानक स्थापित कर रहा है।

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!